AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- विमल विद्या मंदिर डी.के.बी. कॉन्वेंट स्कूल मे बाल दिवस पर आत्म-रक्षा सत्र का आयोजन....
विमल विद्या मंदिर डी.के.बी. कॉन्वेंट स्कूल और अर्श फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सैयद जूडो अकादमी के सहयोग से बाल दिवस के अवसर पर आत्म-रक्षा सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में बच्चों को आत्म-रक्षा की तकनीकें सिखाई गईं।आयोजकों ने बताया कि इस सत्र का उद्देश्य बच्चों को सशक्त बनाना और उन्हें आत्म-रक्षा के लिए तैयार करना है। अंतर्राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी सैयद एहतराम हुसैन ने इस सत्र का संचालन किया और बच्चों को आत्म-रक्षा की विभिन्न तकनीकें सिखाईं।इस अवसर पर बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आत्म-रक्षा की तकनीकें सीखने के साथ-साथ अपने कौशल में भी सुधार किया। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि बच्चों को आत्म-रक्षा के लिए और अधिक सशक्त बनाया जा सके।सत्र मे विद्यालय की प्राचार्या हर्षिता शास्त्री जी, शिक्षिका ऊषा सिंह, बबली रघुवंशी, भावना मेवाड़ा, ज्योति कुमारी एवं अन्य शिक्षिकाएं, फाउंडेशन की ओर से विकास अहिरवार, रिया नागर एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

0 Comments:
Post a Comment