AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नुक्कड वाली माता मंदिर समिति द्वारा माँ नर्मदा मैया को चुनरी भेंट.......
संत नगर - नुक्कड वाली माता मंदिर के पूजारी पं रवि पटेरिया ने बताया कि नर्मदा मैया को चुनरी भेंट करने के उपलक्ष में समस्त आयोजन समिति के पदाधिकारी को संपर्क करते हुए पूर्व जिला पंचायत के सदस्य विष्णु विश्वकर्मा ने कहा है नुक्कड़ वाली मैया की आसींद कृपा से कार्तिक मास के पावन पर्व पर पूर्णिमा 6 नवंबर को प्रातः 8ः00 बजे पूजा अर्चना करके नुक्कड़ वाली मैया का आशीर्वाद लेकर नर्मदा पुरम बुधनी घाट पर नर्मदा मैया को 100 मीटर की चुनरी समर्पित करके कथा दीपदान एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा सभी धर्म प्रेमी बंधु कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्म का लाभ उठाएं पंडित रवि पटेरिया विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गुर्जर एवं रोहित परमार सभी धर्म प्रेमी समय पर पहुंचने की कृपा करें।।

0 Comments:
Post a Comment