AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव बड़े धूमधाम से गोवर्धन पूजन छप्पन भोग का लगाया गया....
पीपीलेश्वर हनुमान मंदिर में संगीत में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव बड़े धूमधाम से गोवर्धन पूजन छप्पन भोग का लगाया गया जिसमें गुफा मंदिर धाम के जगत गुरु श्री श्री 1008 राम प्रवेश दास जी महाराज ने व्यास पीठ का पूजन करते हुएश्रीमद् भागवत कथा के बारे में जानकारी दी कथा व्यास जीवन प्रसाद तिवारी ने सभी भक्तों का कथा का रसपान कराया कथा के मुख्य यजमान मोनू श्रीवास्तव जी ने सभी आए हुए संत महात्माओं को साल श्रीपाल से स्वागत करके आशीर्वाद लिया मुख्य रूप से सम्मिलित हुई है आचार्य रामकिशोर वैदिक आचार्य लेखराज शर्मा आचार्य राकेश शास्त्री आचार्य डॉक्टर अरविंद पचौरी संजय कश्यप हिंदू फैंस क्लब के एवं कथा के यजमान श्री हीरो हिंदू जी ने गुफा मंदिर के महामंडलेश्वर जी का अगवाई किया पंडित रवि पटेरिया ने सभी हुए अतिथि शुभकामनाएं दी


0 Comments:
Post a Comment