AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- इंदिरा गांधी जी ने आतंकवाद के जनक पाकिस्तान को युद्ध में तीन बार पराजित किया: अशोक मारण
ब्लॉक कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व :इंदिरा गांधी जी जयंती पर किया याद आज देश की पूर्व प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व: श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 108 वी जयंती पर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया गया इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पार्षद अशोक मारण उप ब्लाॅक अध्यक्ष घनश्याम लालवानी पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता माधु चांदवानी , उप ब्लाॅक अध्यक्ष राम भरोसे राठोर, प्रवक्ता महेश गुरबानी वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम भरोसे*भगवानिया,नरेंद्र केवलानी, विशणु मारण, प्रकाश विधानी सुरेश सिंगरोली,जगदीश सांवले गगन भार्गव, राजकुमार धानुक,साहिल खान, सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करतें हुए ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक मारण ने कहा कि इंदिरा गांधी जी ने अपने कार्यकाल के दौरान आतंकवाद के जनक पाकिस्तान को युद्ध में तीन बार पराजित किया और पुरे विश्व में भारत के नाम का डंका बजाया इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष माधु चांदवानी ने कहा कि इंदिरा गांधी जी ने 1971 के युद्ध के दौरान पाकिस्तान को पराजित कर अलग से बांग्लादेश बनाया और पाकिस्तान के लगभग 98000 सैनिकों को बंदी बनाया इस अवसर पर उप ब्लाॅक अध्यक्ष राम भरोसे राठोर ने कहा कि देश से आतंकवाद को खत्म करने के लिए जो साहस इंदिरा जी ने दिखाया वह साहस वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी जी नहीं दिखा पाए जिस कारण पाकिस्तान के होंसले बुलंद हो रहे हैं यहां पर उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम भरोसे भगवानिया ने कहा कि इंदिरा जी एक निडर प्रधानमंत्री थीं उन्होंने गुटनिरपेक्ष सम्मेलन के दौरान विश्व के नेताओं का नेतृत्व कर पुरे विश्व को भारत की ताक़त का अहसास कराया यहां पर उपस्थित कांग्रेस नेता जगदीश सांवले ने कहा कि इंदिरा जी को सदैव गरिबों की मसिहा के रुप में याद किया जाता रहेगा इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता महेश गुरबानी ने किया तथा आभार उप ब्लाॅक अध्यक्ष घनश्याम लालवानी ने व्यक्त किया

0 Comments:
Post a Comment