AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बैरागढ़ कला को मिली सौगात, हर घर पहुंचेगा नल का जल......
बैरागढ़ - लंबे समय से प्रतीक्षित सपना आखिरकार साकार होने जा रहा है। क्षेत्र के प्रत्येक घर तक नल के जल की सुविधा पहुँचाने के लिए बैरागढ़ में नई पानी की टंकी एवं पेयजल पाइपलाइन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।विधायक रामेश्वर शर्मा के नेतृत्व में पार्षद प्रतिनिधि विकास मारण ने बैरागढ़ पानी की टंकी एवं पेयजल पाइपलाइन का भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, बजरंग सेवा से रघुनंदन शर्मा, अभिषेक चौकसे, सोनू, विकी, मिथिलेश गुप्ता,स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में नागरिकों ने उपस्थित होकर खुशी व्यक्त की।विधायक शर्मा ने कहा कि “हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है। इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद क्षेत्र में जल संकट पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।”इस सौगात से अब बैरागढ़ की जनता को नल के जल की सुविधा मिलने जा रही है, जिससे हजारों परिवारों को राहत मिलेगी।


0 Comments:
Post a Comment