728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- SHIM में 'स्टूडेंट ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कमेटी' का गठन, कॉर्पोरेट जगत से जुड़ाव होगा और मज़बूत....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :-  SHIM में 'स्टूडेंट ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कमेटी' का गठन, कॉर्पोरेट जगत से जुड़ाव होगा और मज़बूत....

मैनेजमेंट शिक्षा में ट्रेनिंग और प्लेसमेंट का महत्व सर्वोपरि है और संस्थान का शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड उसकी पहचान बनता है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए, संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट फॉर वूमेन (SHIM) ने कॉर्पोरेट जगत से अपने संबंधों को और गहरा करने के उद्देश्य से 'स्टूडेंट ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कमेटी' का औपचारिक रूप से गठन किया है। इस समिति का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को बेहतर कॉर्पोरेट एक्स्पोज़र प्रदान करना है

।संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट फॉर वूमेन (SHIM) ने एम.बी.ए., बी.बी.ए. और इंटीग्रेटेड एम.बी.ए. के विभिन्न सेमेस्टर की छात्राओं को चयन प्रक्रिया के माध्यम से इस 'स्टूडेंट ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कमेटी' के लिए चुना। हाल ही में इन चयनित छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह 11th नवंबर, 2025 को आयोजित किया गया, जहाँ उन्होंने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प लिया। हीरो ज्ञानचंदानी  (प्रबंध निदेशक), पी.एस. राठौर (समूह सलाहकार) एवं डॉ. आशीष ठाकुर (संस्थान निदेशक) ने नवगठित कमेटी को हार्दिक बधाई दी और संस्थान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस छात्र-संचालित समिति के माध्यम से संस्थान प्लेसमेंट के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा। यह कमेटी छात्राओं को नेतृत्व और प्रबंधन कौशल विकसित करने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगी।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- SHIM में 'स्टूडेंट ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कमेटी' का गठन, कॉर्पोरेट जगत से जुड़ाव होगा और मज़बूत.... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com