728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- कपीश सेना बागेश्वर धाम सुंदरकांड शिष्य मंडल द्वारा जिला कलेक्टर भोपाल को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- कपीश सेना बागेश्वर धाम सुंदरकांड शिष्य मंडल द्वारा जिला कलेक्टर भोपाल को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।

कपीश सेना बागेश्वर धाम सुंदरकांड शिष्य मंडल भोपाल ने सौंपा ज्ञापन — सोशल मीडिया पर पूज्य धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले पर सख्त कार्रवाई की मांगउपशीर्षक:कपीश सेना एवं सनातन प्रेमियों ने एकजुट होकर किया विरोध, कहा – संतों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कपीश सेना (कपीश धार्मिक सनातन संगठन समिति) बागेश्वर धाम सुंदरकांड शिष्य मंडल “भोपाल”

की ओर से मंगलवार को जिला कलेक्टर भोपाल को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पूज्य आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के खिलाफ अमर्यादित एवं अपमानजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर तत्काल प्रतिबंध और कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।कार्यक्रम में मंडल प्रभारी चरण सेवक दीपक गुप्ता, आकाश श्रीवास्तव, भास्कर तानपुरे, राहुल मरमट सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

संत समाज से पंचमुखी हनुमान मंदिर अयोध्या भोपाल के पीठाधीश्वर पं. केशव शास्त्री, पं. वृंदावन गर्गबागेश्वर धाम से जितेंद्र गुप्ता,समाजसेवी सुनील सक्सेना, योगेंद्र शर्मा, रंजीत ठाकुर, जितेंद्र दुबे,गौ सेवक तारकेश्वर नाथ तिवारी, सचिन रावत, शिवराज त्रिपालिया,पार्श्व

गायक आयुष खरे,एवं अधिवक्ता संघ से वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण सहाय श्रीवास्तव एवं शुभम श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सनातन धर्मप्रेमियों एवं समाज के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और पूज्य बागेश्वर धाम सरकार के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। उपस्थित जनों ने एक स्वर में कहा कि संतों और सनातन संस्कृति का अपमान सहन नहीं किया जाएगा और आरोपी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जानी चाहिए।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- कपीश सेना बागेश्वर धाम सुंदरकांड शिष्य मंडल द्वारा जिला कलेक्टर भोपाल को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com