AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- हनुमान चालीस का पाठ कर शेड एवं मंगल भवन का किया लोकार्पण....
वार्ड ने 5 में हनुमान चालीस का पाठ कर शेड एवं मंगल भवन का लोकार्पण किया गया ।वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद अशोक मारण ने बताया कि वार्ड में भ्रमण के दौरान बोरबंद में एक मंगल भवन काफी खराब हालत में था। आम जनता से बात करने के बाद सबकी सहमति से इस भवन को पार्षद निधि से पुनः मरम्मत का कार्य कराया गया एवं एक बड़े चादर का शेडका निर्माण कराया है जिससे आम जनता और गाँव के रहवासी जो बड़े बड़े गार्डनों में अपने बच्चों की शादी एवं अन्य प्रोग्राम नहीं कर पाते थे। उन्हें अब गाँव में ही इस मंगल भवन में एवं चादर शेड में आराम से कार्यक्रम कर सकेंगे जन्मदिन शादी या अन्य कोई मंगल कार्यक्रम घर के पास बड़ी आसानी से हो जाएगा जनता को बाहर जाना नहीं पड़ेगा इसी को देखते हुए हनुमान चालीसा का समस्त गांव वासियों के साथ एवं कांग्रेसजनों के साथ पाठ कर एवं मिष्ठान वितरण कर मंगल भवन शेड का लोकार्पण किया इस अवसर पर पार्षद अशोक मारन, मनोल ठाकुर, दिनेश विश्वकर्मा, जगदीश सावले, आत्माराम, गोलू नामदेव, प्रमोद पंडित जी, देवीसिंह, भगवानदास वेकवार, महेश शर्मा साहिल खानराजकुमार धानुक सुनीता रेकवार एवं अन्य ग्रामीणों के साथ सभी उपस्थित थे

0 Comments:
Post a Comment