728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- 2011 के बाद बनी समग्र आईडी स्वीकार नहीं की कम्प्यूटर ने शिविर में 92 के बने आयुष्मान कार्ड, आज भी होगा वितरण।

MANOJ SHARMA MO-8109307435 

संत हिरदाराम नगर :- 2011 के बाद बनी समग्र आईडी स्वीकार नहीं की कम्प्यूटर ने शिविर में 92 के बने आयुष्मान कार्ड, आज भी होगा वितरण। 


हालांकि सांसद आयुष्मान भारत केन्द्र के तहत शुक्रवार को वन ट्री हिल्स स्थित संत हिरदाराम सभागार में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर का अयोजन किया जहां लगभग 300 लोग पहुंचे परन्तु कम्प्यूटर ने केवल उन्हीं व्यक्तियों की समग्र आईडी स्वीकार की जो 2011 में बनी थी इस कारण काफी नागरिकों को निराश लौटना पड़ा बावजूद इसके शिविर में लगभग 92 बाशिंदों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए जिनमें से कुछ का वितरण प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवं यहां की अग्रणी सामाजिक संस्था सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के संरक्षक प्रकाश मीरचंदानी, उपाध्यक्ष वासुदेव वाधवानी, महासचिव सुरेश जसवानी, प्रवक्ता महेश खटवानी, सलाहकार व भाजपा नेता चन्द्रप्रकाश ईसरानी, खूबचंद भागचंदानी, दिनेश मिश्रा व सांसद प्रतिनिधि वीरसिंह चौहान के अलावा अमर ऊटवाला ने किया।

आज 9 बजे से होगा वितरण

सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के प्रवक्ता महेश खटवानी ने बताया कि सरवर डाऊन होने के कारण जिन शेष लोगों को आयुष्मान कार्ड का वितरण नहीं हो पाया है, उन्हें शनिवार सुबह 9 से दोपहर 12 बजे के बीच में वन ट्री हिल्स स्थित संत हिरदाराम सभागार में किया जाएगा। इन सभी पात्र व्यक्तियों के मोबाईल नम्बर प्राप्त कर लिए गए हैं, और उन्हें इसकी सूचना भी दी जा चुकी है।

सभी के बने आयुष्मान काड

इधर सिंधी सेन्ट्रल पंचायत पदाधिकारियों सुरेश जसवानी, वासुदेव वाधवानी, चन्द्रप्रकाश ईसरानी एवं खूबचंद भागचंदानी ने सांसद प्रतिनिधि वीरसिंह चौहान एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रकाश मीरचंदानी से उन सभी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड सासंद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से कहकर अनिवार्य रूप से बनवाने का आग्रह किया है, जिनके पास समग्र आईडी है और 2011 के बाद की बनी है। 

आईडी नहीं तो भी बने कार्ड

पंचायत पदाधिकारियों ने यह भी मांग की है कि कई ऐसे गरीब परिवार हैं, जिनके पास न तो गरीबी रेखा नीचे के राशन कार्ड हैं, न ही समग्र आईडी ऐसे में उनके आधार कार्ड अथवा वोटर आईडी कार्ड देखकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं ताकि उन्हें केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। 

दिया आश्वासन

सांसद प्रतिनिधि वीरसिंह चौहान एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने पंचायत पदाधिकारियों एवं लोगों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और आश्वस्त किया कि वे जनता की समस्या से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अवगत कराएंगे ताकि सभी पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बने और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

भवदीय

महेश खटवानी

प्रवक्ता,

सिंधी सेन्ट्रल पंचायत

संत हिरदाराम नगर भोपाल

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- 2011 के बाद बनी समग्र आईडी स्वीकार नहीं की कम्प्यूटर ने शिविर में 92 के बने आयुष्मान कार्ड, आज भी होगा वितरण। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com