728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- बैरागढ़ थोक सब्जी विक्रेता किसानों ने विधायक रामेश्वर शर्मा को सौंपा ज्ञापन

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- बैरागढ़ थोक सब्जी विक्रेता किसानों ने विधायक रामेश्वर शर्मा  को सौंपा ज्ञापन


आज संत हिरदाराम नगर थोक सब्जी विक्रेता किसानों ने कृषि उपज मंडी भैंसा खेड़ी मैं आ रही समस्याओं को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा को ज्ञापन सौंपा भाजपा नेता राहुल राजपूत के द्वारा विधायक जी को समस्याएं बताते हुए किसानों ने कहा की थोक सब्जी मंडी को उपज मंडी भैंसा खेड़ी मैं शिफ्ट करने को लेकर हम आप का धन्यवाद करते हैं क्योंकि वहां पर किसानों के लिए समुचित व्यवस्था है परंतु कुछ कतिपय दलाल एवं आढ़तियों द्वारा व्यापारियों को मंडी में आने से रोका जा रहा है एवं किसानों को भी मना किया जा रहा है अगर सभी व्यापारी मंडी में आने लगेंगे तो सभी किसानों की पूरी सब्जियां बिक जाएंगी कृपया इस ओर ध्यान दिया जाए विधायक जी ने सभी किसानों को पूरा भरोसा दिलाया कि किसी भी व्यक्तियों द्वारा अगर व्यापारियों को डराया जा रहा है एवं किसानों को परेशान किया जा रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी एवं आने वाले समय में सब्जी मंडी के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी इस अवसर पर किसान अवध नारायण सिसोदिया ,ध्रुव सिंह, अजय सिसोदिया, प्रीतम सिंह, सतीश माली, बनी प्रसाद, मनोहर सिंह ,मोहन सिंह, गोपाल सिंह मेवाडा, वृंदावन गर्ग ,Rahul abole व chanu agarwal आदि मौजूद

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- बैरागढ़ थोक सब्जी विक्रेता किसानों ने विधायक रामेश्वर शर्मा को सौंपा ज्ञापन Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com