728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- कील कोरोना अभियान की समीक्षा करने एक दर्जन गांव पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- कील कोरोना अभियान की समीक्षा करने एक दर्जन गांव पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा 


मास्क वितरण के साथ, वैक्सीनशन कैंपो का किया अवलोकन । विधायक रामेश्वर शर्मा ने शुक्रवार को मेंडोरा, मेंडोरी, बेरखेड़ी, केकड़िया, भानपुर, समसपुरा, सरवर, रातीबड़, बढझिरी, आमला सहित करीब एक दर्जन से अधिक गाँवो का दौरा किया । दौरे के दौरान एसडीएम हुज़ूर आकाश श्रीवास्तव, जनपद सीईओ उपेंद्र सेंगर, तहसीलदार चंद्रशेखर श्रीवास्तव, बीएमओ रामहेट सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे । दौरे के दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा ने


स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी एवं जहाँ भी वैक्सीनशन कार्य चल रहा है इन सभी केंद्रों पर जाकर बिंदुवार समीक्षा की । श्री शर्मा ने कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए बहुत ही प्रभावी कील कोरोना अभियान में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ, पंचायत सचिव, रोजगार सहायको का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि आप सभी के अथक प्रयासों एवं परिश्रमो से ही हम कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ पाने में सफल हो सकते है । उन्होंने कहा कि आप घर घर जाएं जो संदिग्ध है उन्हें कोरोना की जाँच कराने के लिए कहें । नागरिको को बताएँ की वह इस रोग से घबराएं नही समय रहते इसका उपचार कराएं । श्री शर्मा ने कहा कि अभियान के दौरान आप सभी नागरिको से टीका क्यों जरूरी है यह भी बताएं ।

विधायक शर्मा ने गाँवो के दौरे के दौरान मास्क का वितरण भी किया एवं मास्क अवश्य लगाएं यह अपील भी की ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- कील कोरोना अभियान की समीक्षा करने एक दर्जन गांव पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com