AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भगवान परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया।
अन्न मोदी- शिवराज ने पीड़िता मानवता की सेवा में जमीन आसमान एक कर रखा है- रामेश्वर शर्मा हुज़ूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा ने भगवान विष्णु के अवतार वीर पराक्रमी योद्धा भगवान परशुराम की जन्म जयंती एवं अक्षय तृतीया के पुनीत एवं पावन अवसर पर आज युवा सदन पर विभिन्न मंदिरो के पूजनीय पुजारी बंधुओ को अनाज दान कर उनका आशीर्वाद लिया . शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की महामारी काल में हमारे पूजनीय पुजारी बंधु भी किसी योद्धा से कम नही है . आज जब हम इस वैश्विक महामारी की वजह से मंदिरो में भी नही जा पा रहे है परंतु पुजारी महात्मा मंदिर में भगवान की सेवा में जुटे हुए है उन्हें सभी विप्र जनो का साधुवाद किया । शर्मा ने नागरिक बंधुओ से आग्रह किया कि इस वैश्विक महामारी में सेवा कार्यों में निरंतर जुटे रहें पड़ोसी धर्म के साथ साथ समाज के हर वर्ग की चिंता करें विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान वाली मध्यप्रदेश सरकार वैश्विक महामारी से लड़ने में हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है . इन दोनो ही सरकारों ने पीड़ित मानवता की सेवा में ज़मीन और आसमान एक कर रखे है । कोरोना का संकट यह सम्पूर्ण मानव जाति पर संकट है इस संकट से हम सभी को मिलकर लड़ना है । इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सौरभ गंगारमानी उपस्थित रहे ।
0 Comments:
Post a Comment