AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- गांधीनगर लक्ष्मीदेवी विक्योमल शरार्फ स्कुल में वेक्सिन सेंटर का हजुर विधायक रामेश्वर शर्मा नें किया निरीक्षण
जीव सेवा संस्थान के द्धारा एल वी एस स्कूल में 100 परिवारो को विधायक कि उपस्थिति में किया गया राशन एंव गलुकोश का वितरण.परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी के आशीर्वाद एंव श्रद्धेय सिद्ध भाउ जी के मार्गदशन में लक्ष्मीदेवी विक्योमल शरार्फ सोसायटी द्धारा संचालित एल वी एस स्कूल में कोरोना महामारी के कारण तथा शहर में करीब ढेड महीने से लाक्डाउन होने से गरीब परिवारो की स्थिति खराब होने के कारण जीव सेवा संस्थान संत हिरदाराम नगर की और से क्षेत्र के हजुर विधायक श्री रामेश्वर शर्मा जी व संस्था के सचिव रमेश हिंगोरानी ने विधालय में 100 गरीब परिवारो को राशन सामग्री एवं गलुकोश का वितरण किया गया इस कार्य के लिये रामेश्वर शर्मा जी ने जीव सेवा संस्थान की प्रशंसा की इसके साथ ही विधालय में शासन द्धारा संचालित 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वेक्सिन सेन्टर का विधायक रामेश्वर शर्मा जी ने निरीक्षण किया तथा संस्था द्धारा की गइ व्यवस्थाओ की प्रषंसा की गइ इस अवसर पर योगेश हिंगोरानी, योगश वासवानी, नीलेश हिंगोरानी, संजिव शर्मा, महोन वरलानी उपस्थित थे ।
0 Comments:
Post a Comment