AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- ASP भोपाल दिनेश कौशल की अभिनव पहल - घर घर जाकर पुलिसकर्मियों का हालचाल पूँछकर की गयी होसला-अफजाई।
आज भोपाल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल अचानक बेरसिया पुलिस कालोनी में व इटखेड़ि , निशातपुरा व अन्य थानो में पहुँच कर रह रहे पुलिसकर्मियों के घर घर जाकर ,होम आइसोलेसन में रह रहे व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारियो का घर घर जाकर उनका हाल चाल जाना व उन्हें सकारात्मक पहल कर हर सम्भव मदद की जाकर उनकी होसला अफजाई की , जिसकी पुलिस परिवार ने प्रसंशा की हे -साथ ही अनावश्यक घर से निकलने वालों पर आज कार्रवाई की गई भोपाल पुलिस के द्वारा जो भी वेवजह निकले थे घुमने उनको पुलिस जेल वाहन में बैठाया गया व कार्यवाही कराई गयी , चेकिंग point पर स्वयं चेकिंग की व स्टाफ़ को समझाईश भी दो गयी ASP भोपाल दिनेश कौशल ने मोर्चा संभाला भोपाल की सडकों पर ओर सख्त आदेश दिये कोई भी बेवजह बाहर ना निकले ओर जनता कर्फ्यू का पालन करे।
0 Comments:
Post a Comment