सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- भाजयुमो ने बस स्टैंड पर जलाया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का पुतला
बैरसिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा बैरसिया द्वारा नगर के बस स्टैंड चौराहे पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का पुतला फूंका गया। भाजयुमो कार्यकर्ता कमलनाथ के द्वारा पिछले दिनों दिए गए बयानों से आहत हैं और इसके विरोध स्वरूप उन्होंने कमलनाथ का पुतला दहन किया है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहन कर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड चौराहे पर कमलनाथ का पुतला दहन किया। इस अवसर पर बैरसिया विधायक विष्णु खत्री, भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारी कुलदीप सिंह राठौड़ और भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष शारडा,पूर्व पार्षद जितेंद्र सोलंकी,सोनू कुशवाह और राजू बघेल आदि मौजूद थे।इस अवसर पर विधायक विष्णु खत्री ने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधि देश मे कोरोना के खात्मे में लगे हुए हैं वही कांग्रेस लोगो मे भृम फैला रहे हैं अगर ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन का प्रतिशत कम है तो उसकी वजह कांग्रेस के लोग हैं यह ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के वेक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहे हैं जिसकी वजह से गावो में लोग कम वैक्सीनेशन करवा रहे हैं। वही विधायक विष्णु खत्री ने कहा कि कमलनाथ किस तरह से अपने कार्यकर्ताओं से प्रदेश में आग लगाने की बात कह रहे हैं वही कमलनाथ को कोरोना वायरस को चीनी वायरस कहने में तकलीफ होती है इसलिए उसको इंडियन वैरीअंट कह रहे हैं।
0 Comments:
Post a Comment