728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- गाँवो में न बढ़े संक्रमण, विधायक रामेश्वर शर्मा स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करने पहुँचे गांव गांव.........

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- गाँवो में न बढ़े संक्रमण, विधायक रामेश्वर शर्मा स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करने पहुँचे गांव गांव.........


विधायक रामेश्वर शर्मा गांव गांव जाकर कर रहे स्वास्थ्य सेवाओ की समीक्षा विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक दर्जन गांवों का किया दौरा, स्वास्थ्य केंद्रों सहित क्वारेंटिंन- वैक्सीनशन सेंटरों का जाना हाल शनिवार को हुज़ूर विधानसभा से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रामेश्वर शर्मा ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ एक दर्जन से अधिक गाँवो का दौरा किया । दौरे के दौरान श्री शर्मा नीलबड़,


रातीबड़, बरखेड़ा नाथू, मुगालिया छाप,ईंटखेड़ी, खजूरी, हरिहर नगर फंदा, तूमड़ा सहित अन्य गांवों पहुँचे । इस दौरान शर्मा ने नीलबड़,मुगालिया,फंदा, रातीबड़, तूमड़ा आदि के स्वास्थ्य केंद्र एवं पंचायतों द्वारा बनाएं गए क्वारेंटिंन सेंटरों का अवलोकन कर व्यवस्था का जायजा लिया ।दौरे के दौरान श्री शर्मा ने रातीबड़ एवं मुगालिया छाप में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा भी की एवं वैक्सीनेशन कार्य मे संलग्न अधिकारी कर्मचारियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया । शर्मा ने कहा कि  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों सहित प्रशासन के विभिन्न विभागों के हमारे साथी वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से अपनी जान की परवाह किये बिना पीड़ित मानवता की सेवा में जुटे है । शर्मा ने ताली बजाकर सभी का अभिवादन सहित उत्साह वर्धन किया । 



प्रत्येक पंचायत में बनेगा फीवर क्लीनिक, होगा दवाइयों का वितरण  - रामेश्वर शर्मा विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत कार्यालय पर कोरोना संक्रमण से संबंधित प्राथमिक उपचार की दवाइयां उपलब्ध रहेंगी । शर्मा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में फीवर क्लीनिक लगाएं जाएंगे जहाँ नागरिक अपना प्राथमिक उपचार के साथ परामर्श ले सकेंगे । कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में सार्थक हो रहा है कील कोरोना अभियान- रामेश्वर शर्मा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की गाँवो में कोरोना का संक्रमण रफ्तार न पकड़े इसलिए जरूरी है कि संक्रमण की चेन तोड़ी जाए । शर्मा ने नागरिक बंधुओ से अनुरोध किया है कि कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण आने पर निकटतम स्वास्थ्य केंद्र जाएं एवं चिकित्सीय सलाह पर दवाई अवश्य लें । शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ रही है । प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे कील कोरोना अभियान कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में सार्थक भूमिका निभा रहा है । इस अभियान से जुड़े और कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में सहयोग करें ।



महामारी के समय वरदान साबित हुई आयुष्मान भारत योजना, होगा मुफ्त इलाज- रामेश्वर शर्मा 



विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ की गई आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश के नागरिक मुफ्त में  इलाज करा सकेंगे इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री जी का बारंबार आभार । शर्मा ने बताया कि जिनके पास आयुष्मान भारत का कार्ड नही है वह किसी भी अस्पताल से तत्काल कार्ड बनवा सकते है । साथ ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5000 हज़ार तक के सीटी स्कैन आदि टेस्ट भी मुफ्त कराये जा सकेंगे  । साथ ही शर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना से इलाज कराने वालों के लिए सभी अस्पतालों में 20 प्रतिशत बिस्तरों को आरक्षित किया गया है ।




ये रहे उपस्थित 


एसडीएम आकाश श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपेंद्र सेंगर, तहसीलदार चंद्रशेखर श्रीवास्तव, मनोज कामबार, प्रमोद राजपूत,वीरेंद्र मारण, घनश्याम पाटीदार सहित अन्य उपस्थित रहे ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- गाँवो में न बढ़े संक्रमण, विधायक रामेश्वर शर्मा स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करने पहुँचे गांव गांव......... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com