MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- जनपद पंचायत फंदा की समीक्षा बैठक सम्पन्न माइक्रो कंटेन्मेंट और डोर टू डोर जाँच से तोड़ेंगे गांव में संक्रमण की चेन - रामेश्वर शर्मा
कील कोरोना अभियान की गांव गांव जाकर समीक्षा करेंगे विधायक रामेश्वर शर्मा हुज़ूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा ने मालवीय नगर स्थित युवा सदन कार्यालय पर जनपद पंचायत फंदा के अंतर्गत आने वाले समस्त विभागों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं एवं अन्य विकास कार्यो व सुविधाओ की समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण एवं विभिन्न गाँवो में संक्रमित मरीज़ों की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक कोरोना सैम्प्लिंग सहित दवाई वितरण किया जाए. कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रचार रथ गाँव गाँव चलाने के निर्देश दिए इन रथ से वैक्सिनेशन के प्रति जागरूकता एवं संक्रमण के लक्षण आने पर तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर परामर्श के बाद दवाई लेने का जन जागरण कराया जाएगा . समीक्षा बैठक में विधायक रामेश्वर शर्मा ने पेय जल, निर्वाद बिजली वितरण, गहरीकरण एवं वृक्षारोपण सहित अन्य विषयों की भी समीक्षा की एवं विभिन्न निर्देश दिए ।माइक्रो कंटेंमेंट जोन बनाने के निर्देश विधायक रामेश्वर शर्मा ने लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग मिलकर जिन गाँवो में आज भी लगातार संक्रमित मरीज़ मिल रहे है वहाँ डोर टू डोर सर्वे एवं माइक्रो कंटेंमेंट बनाएँ जिससे संक्रमण को रोका जा सके । यह कार्य तब तक करना है जब तक गांव में संक्रमित संख्या शून्य न हो जाये ।
पात्रता पर्ची से हर पात्र तक राशन पहुंचाने के लिए पंचायत एवं खाद्य विभाग चलाये मुहिम
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पात्रता पर्ची के आधार पर मुफ़्त राशन वितरण किया जा रहा है गाँव गाँव पात्रता पर्ची बनाने का कार्य तेजी से किया जाए कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ लेने से वंचित न रहे इसकी चिंता पंचायत एवं खाद्य विभाग करे । श्री शर्मा ने कहा कि दोनों ही विभाग संयुक्त रूप से पात्र हितग्राहियों को राशन दिलाने के लिए मुहिम चलाएं ।
कील कोरोना अभियान की गांव गांव जाकर समीक्षा करेंगे विधायक रामेश्वर शर्मा
समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की चेन तौड़ने के लिए चलाए जा रहे कील कोरोना अभियान की वह स्वयं गांव गांव जाकर समीक्षा करेंगे । श्री शर्मा ने कहा की ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारियों को 2 अधिकतम 3 पंचायत सौपी जाएं यह अधिकारी अपने विभाग के दायित्वों के साथ साथ इन पंचायतों में कील कोरोना अभियान के सफलता पूर्वक संचालन एवं कोरोना संक्रमण सम्बन्धी समस्त गतिविधियों की चिंता करेंगे ।
शुक्रवार को एक दर्जन गांवों में कील कोरोना अभियान की समीक्षा करेंगे विधायक रामेश्वर शर्मा
शुक्रवार को विधायक रामेश्वर शर्मा मेंडोरा, मेंडोरी, बेरखेड़ी, भानपुर,केकडिया, समसपुरा, आमला, बढ़झिरी, सरवर,रातीबड का दौरा कर डोर टू डोर ट्रेसिंग किल कोरोना अभियान का अवलोकन करेंगे ।
ये रहे उपस्थित
बैठक में एसडीएम हुज़ूर आकाश श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फंदा उपेंद्र सेंगर, एसडीओ लोक निर्माण विभाग डी के शर्मा, बीएमओ रामटेक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
0 Comments:
Post a Comment