सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- विधायक विष्णु खत्री के अथक प्रयासों से बैरसिया को मिला शांति वाहन
बैरसिया। बैरसिया में पिछले काफी समय से चली आ रही शांति वाहन की मांग को बैरसिया विधायक विष्णु खत्री के अथक प्रयासों ने पूरा कर दिया है। बैरसिया नगर पालिका को अब एक शांति वाहन मिल गया है। विधायक विष्णु खत्री ने सोमवार को विधिवत रूप से शांति वाहन को नगर पालिका के सुपुर्द कर दिया है।आपको बता दें कि बैरसिया नगर पालिका और बैरसिया तहसील क्षेत्र में एक भी शांति वाहन नहीं है जिसकी वजह से कई बार इस तरह के मामले सामने आए हैं जब किसी शव को ठेले पर , ट्राली में या फिर कचरे के वाहन में रखकर लाना पड़ा। इस बात को लेकर बैरसिया विधायक विष्णु खत्री लगातार प्रयासरत थे और उन्होंने आखिरकार शासन मद से नगर पालिका को यह वाहन खरीदवा दिया।मीडिया से बात करते हुए विधायक विष्णु खत्री ने कहा कि berasia में एक भी शांति वाहन नहीं था जिसको लेकर में पिछले काफी समय से प्रयासरत था और आखिरकार बैरसिया को शांति वाहन मिल गया है ।
0 Comments:
Post a Comment