सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- विधायक विष्णु खत्री ने सिविल हॉस्पिटल बेरसिया में 47 लाख की लागत से बनने वाले नवीन भवन का किया लोकार्पण।
विधायक विष्णु खत्री ने ईंटखेड़ी नदी ,करोंदिया, रोडिया एवं धमर्रा के तालाब का किया निरीक्षणतालाब का गहरीकरण, ,सौन्दर्यकरणऔर घाट निर्माण एवं ईंटखेड़ी पर हलाली नदी के पुनर्जीवन के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश बैरसिया।। बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने शनिवार को सिविल हॉस्पिटल बेरसिया में 47 लाख की लागत से बनने वाले नवीन भवन का लोकार्पण किया साथ ही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करोंदिया, रोडिया एवं धमर्रा के तालाब का गहरीकरण, ,सौन्दर्यकरणऔर घाट निर्माण के साथ साथ भोपाल रोड ईंटखेड़ी पर हलाली नदी के पुनर्जीवन के लिए अधिकारियों के साथ निरिक्षण कर नदी के पुनर्जीवन के लिए कार्ययोजना बनाये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए विधायक विष्णु खत्री ने चर्चा में बताया है की नदी तालाब को और अच्छे से स्वच्छ साफ बना सकें इसका उपयोग किसान अपनी फसल मैं भी कर सके आने वाले समय में जल स्तर भी बना रहे एवं पेयजल की व्यवस्था भी हो सके शीघ्र ही कार्य योजना बनाकर कार्य प्रारंभ करने के लिए भी निर्देशित किया है।
0 Comments:
Post a Comment