AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- नगर निगम सीवेज योजना के लिए उतने ही गड्ढे खोदे जितने बरसात से पहले भर सके - रामेश्वर शर्मा
कालापानी में 24 लाख से बने उप स्वास्थ्य केंद्र का हुआ शुभारंभ अतिरिक्त जगह आरक्षित करने के निर्देश ।मंदाकनी चौराहे से चक्कर नही लगाना होगा, बेरीकेट हटाये गए मंगलवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने कोलार क्षेत्र का दौरा किया इस दौरान शर्मा ने कोलार में चल रहे सीवेज योजना की समीक्षा की इस दौरान शर्मा कोलार मुख्य मार्ग पर ललिता नगर, सी आई हाइट, दानिश कुंज, ओम नगर आदि क्षेत्रों में पहुँचे विधायक शर्मा ने नगर निगम के अपर आयुक्त एम पी सिंह को स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर निगम बरसात से पहले उतने ही गड्ढे खोदे जितने वह भर सके । पाइप लाइन डालने के बाद रेस्टोरेशन कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए ।
रेस्टोरेशन के बाद सड़क की मिट्टी को हटाने की चिंता निगम प्रशासन करे नही तो बरसात में यह कीचड़ नागरिको के लिए मुसीबत बनता है । दौरे के दौरान अपर आयुक्त एमपी सिंह, एसडीएम कोलार क्षितिज शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र मिश्रा, एसडीओ गोविंद पाठक, नगर निगम यंत्री प्रमोद मालवीय, सहित अन्य उपस्थित रहे । कालापानी में 24 लाख से बने उप स्वास्थ्य केंद्र का हुआ शुभारंभ अतिरिक्त जगह आरक्षित करने के निर्देश 24 लाख की लागत से कालापानी में नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण विधायक रामेश्वर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया इस अवसर पर भोपाल के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभाकर तिवारी, जनपद सदस्य कोमल सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश लोधी, विजय अहिरवार सहित अन्य उपस्थित रहे । इस दौरान श्री शर्मा तहसीलदार संतोष मुद्गल को अस्पताल हेतु अतिरिक्त भूमि का आरक्षण करने के निर्देश दिए । जिससे आगामी भविष्य में अस्पताल का विस्तार किया जा सके ।मंदाकनी चौराहे से चक्कर नही लगाना होगा, बेरीकेट हटाये गए मंगलवार को कोलार क्षेत्र के दौरे पर निकले विधायक रामेश्वर शर्मा ने पुलिस प्रशासन के साथ ट्रैफिक व्यवस्था का अवलोकन किया । मंदाकनी चौराहे पर लगाये गये बेरीकेट से नागरिको को हो रही परेशानियों को देखते हुए इसे हटाने के निर्देश दिए । शर्मा ने कहा की बेरिकेट की वजह से नागरिको को चक्कर लगाना पड़ रहा है जिससे अंदुरुनी गलियों के नागरिको को धूल धुएं से परेशान है और दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे नागरिक परेशान हो रहे है । शर्मा ने कहा कि मुख्य मार्ग पर जगह जगह स्टॉपर लगाएं जाएं परंतु सीधा रास्ता बाधित न किया जाए इसकी चिंता पुलिस प्रशासन करे .
0 Comments:
Post a Comment