MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- सांसद व प्रकाश मीरचंदानी ने उपलब्ध कराई लाखों की खाद्य सामग्री जरूरतमंदों में बांटी
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता तथा अग्रणी सामाजिक संस्था सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के संरक्षक प्रकाश मीरचंदानी ने कोरोना संक्रमण के इस दौर में जब सवा माह से समूचा कारोबार बंद है, कठिन समय में जरूरतमंदों के लिए लाखों रूपए की खाद्य सामग्री का बंदोबस्त किया है, जो इन दिनों पंचायत के पदाधिकारियों के मार्फत गरीबों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी ने बताया कि सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एवं प्रकाश मीरचंदानी ने बाकायदा राशन की किट तैयार करवाई हैं, जिसमें आटा, चावल, मसाले, तेल आदि सामग्री शामिल है। यह सामग्री राजधानी में कई जगहों पर वितरित की जा रही है। इसी तारतम्य में संत हिरदाराम नगर के जरूरतमंदों के लिए लगभग 5 क्विंटल आटे से बनी 5-5 किलो के पैकेट प्राप्त हुए हैं, जो जरूरतमंदों को घर घर पहुंचाने का काम इन दिनों युद्ध स्तर पर चल रहा है। जहां बुधवार को पंचायत के सचिव रमेश हिंगोरानी के कर कमलों से झूलेलाल मंदिर में महिलाओं को ये पैकेट बांटे गए, वहीं गुरूवार को वन ट्री हिल्स स्थित संत हिरदाराम सभागार परिसर में पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वासुदेव वाधवानी, महासचिव सुरेश जसवानी, प्रवक्ता महेश खटवानी, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश जनयानी, पूर्व भाजपा पार्षद राजेश हिंगोरानी एवं कपड़ा एसोसियेशन के सचिव विकास जनयानी के हाथों कई गरीब महिला व पुरूषों को आटे के ये पैकेट वितरित किए गए।
केवल मजबूरों की मदद
प्रवक्ता महेश खटवानी ने बताया कि लाकडाउन के कारण जिन गरीबों का रोजगार पूरी तरह से छिन गया है और रोटी के लाले पड़ रहे हैं, बाकायदा उनकी सूची बनाई गई है, और केवल उन्हीं तक आटे के पैकेट व अन्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। ताकि केवल पात्र लोगों को ही इसका लाभ मिले।
फोटोः- सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर व प्रकाश मीरचंदानी से प्राप्त सामग्री का किया जरूरतमंदों में वितरण
0 Comments:
Post a Comment