AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सर्वोदय संकल्प रैली में जुटे सैकडो लोग भोपाल।
सोमवार को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में गांधी नगर ब्लॉक के अध्यक्ष आनंद सबधाणी एवं महासचिव जीतू बलुआ के नेतृत्व में विशाल रैली निकली गई जिसमें सैकडो की संख्या में लोग शामिल हुए, यह रैली वार्ड क्रमांक 2 के अयाप्पा मंदिर से प्रारंभ होकर मथाई नगर सी.टी.ओ होते हुए कैलाश नगर पर समाप्त हुई। इस अवसर पर पूर्व विधायक जितेन्द्र डागा, अशोक मारन, नवनीत राठी, दिनेश मेघानी, आनंद सिंह, मनोज पवार, नितिन दुबे, विनय संगरे, राजेश शर्मा, तुलसी पटेल, धीरज गोस्वामी, मोहन मेंवाली, कल्याण सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इसी तारतम्य में गांधी नगर ब्लॉक के वार्ड-6 लालघाटी में सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक भी हुई जिसमें लालबहादुर शास्त्री एवं महात्मा गाँधी पर विचार रखने के किए सेना के एक्स जनरल श्याम शंकर श्रीवास्तव, आनंद सबधाणी, एक्स विंग कमांडर अरुण पाण्डे एवं एक्स मेजर तेजासिंह सोडी उपस्थित हुए।
0 Comments:
Post a Comment