AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- विद्यासागर पब्लिक स्कूल मैं बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया नवरात्रि पर्व......
संत हिरदाराम नगर, भोपाल। नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में विद्यासागर पब्लिक स्कूल, राधीबाई हासोमल ख्यांतानी फाउंडेशन स्कूल एवं अर्जन हाथीरामानी प्ले स्कूल में प्री प्राइमरी कक्षा के नन्हें- मुन्ने विद्यार्थियों के लिए गरबा एवं डांडिया का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ अपनी संस्कृति एवं त्योहारों से अवगत कराना रहा। इस अवसर पर विद्यासागर पब्लिक स्कूल के निदेशक भगवान दामानी एवं अकादमिक हेड जय श्री मूर्ति भी उपस्थित थे। विद्यासागर पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका मिष्ठी वासवानी ने बच्चों को नवरात्रि पर्व एवं दशहरे का महत्व बताया। नन्हें- मुन्ने बच्चे सुंदर वेशभूषाओं में सजे-धजे बहुत ही सुंदर लग रहे थे, उन्होंने बहुत ही उमंग उत्साह से अपनी शिक्षिकाओं के साथ डांडिया एवं गरबा खेला। कार्यक्रम का कुशल संचालन स्कूल की सांस्कृतिक इंचार्ज नीतू बाबानी एवं पूजा गोपलानी द्वारा किया गया।
0 Comments:
Post a Comment