AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- गरबे के तैयारियों को लेकर सिंधी मेला समिति ने किया बैठक का आयोजन......
सिंधी सांस्कृतिक गरबे में झूमेगा भोपाल का सिंधी समाज 18,19,20,21 अक्तूबर को सुंदरवन में होगा गरबे का मुख्य आयोजन.....भोपाल। इस वर्ष नवरात्र 15 अक्टूबर प्रारंभ हो रहे है, और नवरात्रि की इस भक्ति को और भी आनंदित करने के लिए सिंधी मेला समिति द्वारा इस वर्ष की तरह इस वर्ष भी भोपाल के सिंधी समाज के लिए संस्कृति गरबा महोत्सव 2023 में गरबा व डांडिया की धूम रहेगी। रविवार की सुंदरवन गार्डन में सिंधी मेला समिति द्वारा गरबे की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समिति के सदस्यों को उनके उनके कार्यों की ज़िम्मेदारी सौपी गई। इस अवसर पर सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी ने बताया कि माँ जगत जननी के आशीर्वाद से सिंधी मेला समिति इस संस्कृतिक गरबे को लेकर अपने 17वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। दिनांक 18,19,20,21 अक्तूबर को चार दिवसीय सांस्कृतिक सिंधी गरबे का आयोजन भोपाल के लालघाटी स्थित सुंदरवन गार्डन में साय 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जा रहा है। साथ ही इस गरबे में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 25 दिन का प्रशिक्षण दिनांक 22 सितंबर से भोपाल के 9 अलग अलग सेंटरो पर प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा दिया जा रहा है जिसमें अभ्यर्थियों को गरबा के पारंपरिक नित्य की अलग अलग विधायें सिखाई जा रही है। दरयानी ने बताया कि मुख्य आयोजन के लिये राष्ट्रीय प्राप्त कलाकारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है जिनके द्वारा हिन्दी सिंधी गुजराती गीतों की प्रस्तुति दी जायेंगी, जिससे गरबे में सिंधी समाज के लोग गरबा व डांडिया करने का आनंद उठा सकेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से सिंधी मेला समिति के समिति के संरक्षक भगवानदास सबनानी, महासचिव नरेश तलरेजा, घनश्याम पंजवानी, हरीश नागदेव, ठाकुर पंजवानी, रवि आनंद, हरीश मेघानीं, राम आसुदानीं, सहित समाज के गणमान लोग एवं बड़ी संख्या में मात्रशक्ति उपस्थित हुई।
0 Comments:
Post a Comment