AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- एसएचआईएम की छात्रा अन्वी जैन को दीक्षांत समारोह में दो स्वर्ण पदक की उपलब्धि.....
दृढ़ संकल्प ही सफलता की कुंजी है। सही शिक्षा एवं प्रोत्साहन से छात्र जीवन के लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। हाल ही में बरकतुल्ला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में एसएचआईएम की एम.बी.ए. इंटीग्रेटेड की छात्रा अन्वी जैन को मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय एवं विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय के द्वारा दो स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रथम स्वर्ण पदक विश्वविद्यालय के द्वारा प्रबंध संकाय की स्नातकोत्तर परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्ति के उपलक्ष्य में प्रदान किया गया एवं द्वितीय स्वर्ण पदक सीताराम जिंदल फाउंडेशन नई दिल्ली के द्वारा प्रदान किया गया।इसके पूर्व स्वतंत्रता दिवस पर उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश के द्वारा आयोजित एक गरिमामयी कार्यक्रम में सभी प्रावीण्य सूची के छात्र-छात्राओं को पचमढ़ी भ्रमण के लिए आमंत्रित किया गया था। इस विशेष कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल महोदय एवं विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति के द्वारा पचमढ़ी के राज भवन में इन प्रतिभाओं का सम्मान किया गया था, जिसमे एसएचआईएम की छात्रा अन्वी जैन भी उपस्थित थी। अन्वी जैन ने स्कूली शिक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एम.बी.ए. इंटीग्रेटेड में एसएचआईएम में प्रवेश लिया। संस्थान के शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं माता पिता की प्रेरणा की वजह से अन्वी को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की प्रबंध संकाय की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वर्तमान में अन्वी एम.एम. फाइनेंस कंपनी में ट्रेड असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है। इस उपलब्धि पर संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी ने छात्रा को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था के डायरेक्टर डॉ. आशीष ठाकुर एवं सभी शिक्षकों ने छात्रा को बधाई दी।
0 Comments:
Post a Comment