AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- एसएचआईएम में यंग इंडियंस द्वारा 'ब्लू ओशन डायलॉग' वर्कशॉप का आयोजन
एसएचआईएम (संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट फॉर वुमेन), छात्राओं की गुणवत्ता, शिक्षा और नवाचार के माध्यम से सशक्त करने में एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है। 18 अक्टूबर 2023 को, एसएचआईएम ने यंग इंडियंस के सहयोग से 'ब्लू ओशन डायलॉग' वर्कशॉप का आयोजन किया, जिसमे छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यंग इंडियंस, कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) का एक अभिन्न अंग है, जो भारत की विकास प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाता है।“ब्लू ओशन स्ट्रैटेजी” एक नई प्रकार की व्यावसायिक रणनीति है जो आवश्यक रूप से प्रतिद्वंद्वियों पर प्रतिस्पर्धात्मक लाभ हासिल करने पर निर्भर नहीं करती है, बल्कि अपना अवसर बनाने और मौजूदाबाजार से बाहर निकलने का अपना रास्ता तलाशने पर निर्भर करती है। इसी उद्देश्य के साथ, श्वेता सिंह कटारिया, बेंटो किचन्स की सह-संस्थापक, ने ब्लू ओशन के बारे में जानकारी दी। वाईआई के भोपाल चैप्टर 2023 की युवा अध्यक्ष कुहू शर्मा एवं वाईआई चेयरपर्सन 2023-24 शिवेंद्र अग्रवाल, ने सत्र को आगे बढ़ाते हुए वाईआई के वर्टिकल्स के बारे में बताया। मूल्यांकन पैनल में वैभव कपूर, सिविल इंजीनियर, शोभित जैन, मार्केटिंग प्रोफेशनल, एवं डॉ. जितेन्द्र कुमार शर्मा, प्रोफेसर, एसएचआईएम शामिल थे। शिवेंद्र अग्रवाल ने “वाईआई फरिश्ते” के महत्व का उल्लेख करते हुए बताया कि हमें अजनबियों की भी सहायता करनी चाहिए, खासकर सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों की सहायता। यह प्रतियोगिता प्रदूषण, बेरोजगारी, जातिवाद, और मानसिक स्वास्थ्य सुरक्षा जैसी चुनौतियों की पहचान पर केंद्रित था। इस प्रतियोगिता में छात्राओं को 6 टीमों में बांटा गया। छात्राओं ने इन मुद्दों पर आधारित बिज़नेस प्लान प्रस्तुत किए। सोनाली कुशवाहा, सोनम सिंह, एवं शिखा वर्मा ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही, लविशा कुकरेजा, गरिमा रावत, अंशिका शर्मा, हर्षिता पाटिदार, चंचल खत्री, निवेदिता शर्मा, एवं दीपाली बर्मन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इस वर्कशॉप के माध्यम से एसएचआईएम और यंग इंडियंस ने भोपाल के उद्यमिता के सृजनात्मक दृष्टिकोण में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया हैं। प्रबंध निदेशक हीरो ज्ञानचंदानी, एवं निदेशक डॉ. आशीष ठाकुर, ने प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी, एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment