AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- शनिवार को गुफा मंदिर में हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ.......
महंत रामप्रवेश दास महाराज सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें भोपाल। हुज़ूर विधानसभा में चल रहे 51 हज़ार हनुमान चालीसा पाठ के संकल्प के अंतर्गत प्राचीन गुफा मंदिर में विराजमान श्री बूढ़े हनुमान मंदिर प्रांगण में भव्य हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया । आयोजक एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य विष्णु विश्वकर्मा ने बताया कि शनिवार शाम पांच बजे से 151 विद्वान ब्राह्मणों, बाल बटुकों तथा सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा निरंतर पाठ किये गए । विष्णु विश्वकर्मा के अनुसार इस सामुहिक आयोजन में लगभग 1100 हनुमान चालीसा पाठ सम्पन्न हुए इसके बाद रात्रि 8 बजे भव्य महाआरती हुयी एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस मौक़े पर भगवान परशुराम जी की प्रतिमा पर क्रेन से माल्यार्पण भी किया गया,51हज़ार हनुमान चालीसा पाठ पूर्ण होने पर छींद धाम मे दद्दा जी महाराज को 11फिट की गदा अर्पण की जाएगी 🙏
0 Comments:
Post a Comment