AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सिन्धियत्त के समावेश में दिखा सांस्कृतिक गरबा महोत्सव ये 17वां साल है....
भोपाल। भोपाल में सिंधी सांस्कृतिक गरबे के तीसरे दिन भी गरबों का जोरदार आगाज हुआ। मां दुर्गा की आरती कर गरबा की शुरुआत की गई। रात तक पार्टिसिपेंट्स गरबों की अलग-अलग धुन पर खूब थिरके।सिंधी मेला समिति द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव को देखने पूरे शहर के लोग जुट रहे हैं। सांस्कृतिक गरबा महोत्सव में पार्टिसिपेंट्स अलग-अलग थीम पर ड्रेसेस पहन कर आ रहे हैं। कुछ धुन पर स्टेप्स में गरबा कर रहे हैं तो कुछ फ्री स्टाइल गरबा कर मां की आराधना कर रहे हैं। लालघाटी स्थित सुंदर वन गार्डन में यह गरबा महोत्सव 22 अक्टूबर तक जारी रहेगा।भोपाल में सांस्कृतिक गरबोत्सव का ये 17वां साल है।
0 Comments:
Post a Comment