AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा जारी मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव में सिंधी समाज के दो प्रत्याशी इंदौर से राजा माधवानी एवं सीवनी से आनंद पंजवानी को टिकट दिया है,
उसके लिए सर्वसमाज द्वारा रविवार को लालघाटी चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधी समाज उत्थान पंचायत के अध्यक्ष आनंद सबधाणी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में सिंधी समाज के एक व्यक्ति को टिकट दिया थाजिसके परिणाम स्वरूप पूरे प्रदेश में परिवर्तन हुआ और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी, और इस वर्ष भी रविवार नवरात्रि को आई पहली सूची में सिंधी समाज के दो व्यक्तियों को टिकट दिया है जिसके लिये हम कमलनाथ जी का आभार व्यक्त करते है और साथ ही साथ यह भी आपसे माँग करते है कि आने वाली अगली सूची में और भी नाम सिंधी समाज के व्यक्तियों के होते है तो आपके इस निर्णय का स्वागत करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारत आसवानी, महेश ग़ुरबानी, प्रकाश विधनी, अजीत फुलवानी, प्रदीप होतवानी, संजय आसवानी, लक्ष्मण वासवाणी, राजेश केवलानी, लक्कीं छतानी, सतीश कुमार, अशोक प्रेमानी, जैकी दावानी, राम कुमार भागचंदानी, लक्ष्मण राजपूत, मेजर तेजपाल सहित समाज के लोग उपस्थित हुए।
0 Comments:
Post a Comment