AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सीएचआई-यूएसए की प्रेजिडेंट डॉ. दीना पहलाजानी का चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल, गांधी नगर भोपाल में आगमन
परमहंस संत हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद व उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन में संचालित चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल, गांधी नगर मे को सीएचआई संस्थान की प्रेसिडेंट डॉ. दीना पहलाजानी एवं सीएचआई-यूएसए की सम्मानित सदस्य कालिका भाटिया का विद्यालय में आगमन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों के सम्मान में गरिमामय स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ संतजी, माँ सरस्वती और माँ भारती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुआ। छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में सुंदर स्वागत गीत, रंगारंग नृत्य के साथ ही शिक्षकों के सम्मान व नेत्रों की सुरक्षा विषय पर आधारित सुंदर नाट्य प्रस्तुति दी गयी।इस अवसर पर शहीद हेमू कालानी शैक्षणिक संस्थान के
सभी सम्मानीय सदस्य हीरो भाऊ, ए सी साधवानी, घनश्याम बूलचंदानी, जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी, सेवा सदन के मैनेजमेंट ट्रस्टी एल सी जनियानी, संस्था के डायरेक्टर एकेडेमिक्स गोपाल गिरधानी, सेवा सदन आई हॉस्पिटल के प्रशासनिक अधिकारी पी एस राठौर एवं विद्यालय की प्राचार्या प्रिया जैन शर्मा ने दोनों विशिष्ट अतिथियों डॉ. दीना पहलाजानी व दीदी कालिका भाटिया का पुष्पगुछ भेंट कर स्वागत किया।विद्यालय की प्राचार्या प्रिया जैन शर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में सम्मानीय अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालयीन गतिविधियों व छात्राओं की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी ने सभागार को संबोधित करते हुए उनका विस्तृत परिचय समस्त विद्यालय परिवार से करवाया। आपने अपने उद्बोधन में अतिथियों द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों व बालिकाओं की शिक्षा में उनके योगदान से सभी को परिचित कराया।
डॉ. दीना पहलाजानी व दीदी कालिका भाटिया ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें संदेश दिया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। छात्राएं पूर्ण मेहनत व लगन से पढ़ाई करें व अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए जीवन में आगे बढ़ें।
अतिथियों द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा के प्रतीक स्वरूप पौधरोपण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से अतिथिद्वय को भेंट स्वरूप श्रीफल व शरोफा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय की शिक्षिका शिल्पी गुप्ता द्वारा किया गया।
0 Comments:
Post a Comment