728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- प्रकाश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांति नगर मेंसेमिनार आयोजित किया गया।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- प्रकाश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांति नगर मेंसेमिनार आयोजित किया गया। 

 शिक्षकों के लिए पोक्सो एक्ट की तहत एक सेमिनार आयोजित किया गया। यह सेमिनार प्राचार्य फा प्रफुल्ल चंद इंदवार एवं उपप्राचार्य सि जोली जाॅर्ज की उपस्थिति में संचालित किया गया। जिसमें पीटर बोर्जेस चेयरपर्सन गोवा स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट्स मुख्य वक्ता के रूप में पधारे। उन्होंने पोक्सो से संबंधित विभिन्न प्रावधानों के विषय में बताया तथा एक वीडियो क्लिप द्वारा समझाया कि बच्चों को हम किस प्रकार से सुरक्षित रख सकते हैं? उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों को हम बाहरी दुनिया में किस प्रकार के लोग हैं तथा उनसे अपनी सुरक्षा कैसे करनी है यह तो बताते हैं। परंतु बाहर के साथ-साथ उन्हें घर के अंदर भी खतरा हो सकता है अर्थात किसी परिचित द्वारा या घर के किसी व्यक्ति द्वारा उनका शोषण किया जाता है।
जब इसकी जानकारी वे अपने अभिभावकों को देते है तो कभी-कभी अभिभावक अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए उनकी बात अनसुनी कर देते हैं और चुप रहने की सलाह देते हैं। इस प्रकार बच्चे शोषण के शिकार होते रहते हैं। पीटर बोर्जेस ने बताया आज समाज एवं देश में यह प्रवृत्ति जोर पकड़ती जा रही है। इसलिए सर्वप्रथम अभिभावकों को ही अपने बच्चों के शोषण के विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए। जिससे हम अपने बच्चों को शोषण से सुरक्षित रख सकें।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- प्रकाश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांति नगर मेंसेमिनार आयोजित किया गया। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com