AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- कोरोना महामारी सिर्फ वेक्सिनेशन से ही बचाव_ढालिया जीनगर समाज की वैक्सीनेशन को लेकर वर्चुअल बैठक संपन्न।
भोपाल _जीनगर समाज के बुद्धिजीवियों और विभिन्न संस्थाओं के प्रदेश पदाधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में *1मई से 18 वर्ष से ऊपर आयु को लग रही वेक्सिन जागरूक बाबत* विषय पर समाज के वरिष्ठ ओमप्रकाश बोराना,प्रोफेसर नेमीचंद सांखला, गोवर्धन परिहार और अध्यक्षता कर रहे पृथ्वीराज चौहान ने टीकाकरण अभियान मैं सभी आयु वर्ग के लोगों को आवश्यक रूप से टीकाकरण करवाने की अपील करते हुए
हर परिस्थिति में खुश रहने का संकल्प दिलाया
संयोजक भगवानदास ढालिया ने कोरोना महामारी से वेक्सीनेशन ही बचाव का एकमात्र उपाय है
बैठक में डा. बी एल चौहान ,
अनिल सांखला, गंगाराम सोनगरा, संजय चौहान, मुकेश सिसोदिया,राजकुमार सांखला, कमल सिसोदिया, निखिल सोनगरा, संतोष निर्वाण, विकास चौहान, राम सिसोदिया, किशोर चौहान ,आदि ने सकारात्मक विचार व्यक्त किए इससे पूर्व देश दुनिया में कोरोना काल में दिवंगत हुई आत्माओं की शांति के लिए भी प्रार्थना की गई ।
0 Comments:
Post a Comment