AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- शिक्षाविद श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर 51 कन्याओं का पूजन कर शिक्षण सामग्री वितरित
शिक्षा के माध्यम से मुखर्जी ने इतिहास बदला भोपाल 6 जुलाई गुरु नानक मंडल द्वारा भगत सिंह पार्क नानक टेकरी पर प्रसिद्ध शिक्षाविद श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर समाज में दिए गए उनके योगदान को याद करते हुए आलोक शर्मा ने सेवा बस्ती की 51कन्याओ का पूजन कर शिक्षण सामग्री भेंट की और शिक्षा के द्वारा जीवन स्तर अनुकरणीय बनाएं
इस अवसर पर प्रदर्शनी के माध्यम से भी व्यक्तित्व और कृतित्व का वर्णन किया ,इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बलिदानी मुखर्जी के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने का आवाहन भी किया इस अवसर पर महेश मकवाना, भगवनदास ढालिया, विष्णु राजपूत, यतीन मकवाना, राजा शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, सुकांति ठकुरिया,राजकुमारी डोंगरे, शारदा प्रसाद बम्मन, रामसेवक चौरसिया,अजय प्रजापति उपस्थित थे ।
0 Comments:
Post a Comment