सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- प्रायवेट स्कूल एसोशिएसन द्वारा पौधा रोपण अभियान का शुभारम्भ लगातार सात दिन चलेगा अभियान
बैरसिया क्षेत्र के लगभग 140 प्रायवेट स्कूलों में होगा पौधा
रोपण बैरसिया।। प्रयावेट स्कूल एसोशिएसन बैरसिया द्वारा पर्यावरण संरक्षण की धेय पूर्ती हेतु पौधा रोपण अभियान का शुभारम्भ 2 जुलाई को इंटेलिजेंट स्कूल में पौधा रोपण कर किया गया जिसका समापन 10 जूलाई 2021 को देव कृपा विधा मंदिर स्कूल मै होगा प्रायवेट स्कूल एसोशिएसन के ब्लाक अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने बताया कि प्रायवेट स्कूल एसोशिएसन द्वारा पौधा रोपण अभियान पूरे सात दिन तक चलाया जाएगा और इस अभियान के अंतर्गत संगठन के पदाधिकारी बैरसिया ब्लाक में संचालित प्रत्येक निजी विधालय पहुंच कर पौधा रोपण करेगें , साथ ही लगाये गए पौधों के संरक्षण के लिए पौधों की देखरेख हेतु पौधों के अभिभावक नियुक्त करेंगे उन्होंने बताया कि प्रकृति व पर्यावरण में समन्वय और संतुलन कितना महत्वपूर्ण है इसका अनुमान हमें कोरोना महामारी के दौरान हो गया है प्रकृति और पर्यावरण के सानिध्य में हम सब जितना अधिक रहते हैं, विभिन्न प्रकार के रोगों से लड़ने की उतनी बड़ी क्षमता हमारे पास रहती है कार्यक्रम के दौरान ठा. भगवत सिंह जादौन प्रदेश सह सचिव, विभिन्न ज्ञान पथ प्रभारी रमेश शर्मा विजय सक्सैना, लक्ष्मी नारायण गुर्जर,रामबाबू गुर्जर, रमेश यादव,राजेश यादव, त्रिलोकी शर्मा,सुरेश भारती, राकेश गौर,टिंकेश दुबे,शंकर गिरी गोस्वामी,नीरज सोनी, श्रीमती अनीता राजपूत एवं प्रिंट मीडिया प्रभारी गौरव सक्सैना मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment