AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- अमर शहीद बीरबल ढालिया के बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि सभा कर किया सम्मान
व्यर्थ नहीं जाएगा बीरबल ढालिया का बलिदान दिवस भारत माता के परम वैभव के लिए बीरबल जी के जीवन चरित्र को आत्मसात करें_ कुकरेजा भोपाल 1 जुलाई आजादी के दीवाने अमर शहीद बीरबल ढालिया के 76 वे बलिदान दिवस पर जीनगर ज्योति राष्ट्रीय मंच और शहीद बीरबल ढालिया जन कल्याण परिषद के तत्वाधान में ओमप्रकाश बोराना, बजरंग लाल चौहान, गोवर्धन परिहार ,रमेश निर्वाण,प्रेम पवार ने दीप प्रज्वलित,और उपस्थित जनों के साथ माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी इस अवसर पर कुंदन लाल बोराना, अशोक सांकले, पूर्व पार्षद पवन बोराना, आदि वक्ताओं ने बीरबल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व का वर्णन करते हुए उनके बताए रास्ते पर चल कर बलिदान को सार्थक करने का संकल्प कराते हुए प्रदेश शासन से बीरबल जी के जीवन परिचय को पाठ्यक्रम में शामिल और उचित स्थान पर प्रतिमा लगाने की मांग की
संचालन करते हुए भगवानदास ढालिया ने माखनलाल चतुर्वेदी की प्रसिद्ध कविता
*मुझे तोड लेना वनमाली*
*उस पथ पर देना तुम फेंक मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ पर जाएं वीर अनेक* सुनाई
इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे राकेश कुकरेजा, नवनीत अग्रवाल, पृथ्वीराज चौहान,और धीरज सोनी, को शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह के साथ सम्मान भी किया इस अवसर पर गिरिराज अग्रवाल, देवेंद्र चौहान, मुरली डाबी, राजकुमार सांखला, प्रकाश डाबी,संतोष निर्वाण,रमेश चौहान बंटू,राम सिसोदिया,
विशाल डाबी, राजेश बायड,
गोपाल डाबी,पुष्कर सोनगरा,
अशोक पवार,राहुल बोरवल,
बल्लू सोनगरा,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे
0 Comments:
Post a Comment