728x90 AdSpace

Latest News

बैरसिया :- भारती नेचर एंड ऑक्सीजन प्लांट का हुआ भूमि पूजन बैरसिया के लोगो को मिलेगा रोजगार।

 सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233 

बैरसिया :- भारती  नेचर एंड ऑक्सीजन प्लांट का हुआ भूमि पूजन बैरसिया के लोगो को मिलेगा रोजगार।


बेरसिया।। सोमवार को भारती नेचर एंड ऑक्सीजन प्लांट का भूमि पूजन सेमरा रोड बैरसिया में भूमि पूजन एवं शिलान्यास और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर किया गया कार्यक्रम की  अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री एवं मुख्य अतिथि केनरा बैंक के महाप्रबंधक के जे श्रीकांत एवं कैलाश मानेकर जीएम जिला उद्योग केंद्र भोपाल सत्यजीत कुमार और राजेश मिश्रा के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में फलदार एवं छायादार पोधो का बृक्षारोपण भी किया गया विधायक खत्री ने कहा कि बैरसिया के औद्योगिक विकास की शुरुआत हो चुकी है इस उद्योग में बैरसिया के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे अब जल्दी ही फूड प्रोसेसिंग फ्रूट का भी उद्योग क्षेत्र में शुरू होगा इसमें रोजगार के अवसर बेरसिया के लोगों को मिलेंगे कार्यक्रम में केनरा बैंक भोपाल के महाप्रबंधक ने कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियों के लाभ एम एस एम ई और छोटे व्यापारियों के लिए हम तुरंत ऋण देते हैं क्षेत्र का विकास सही क्षेत्रों में कर सकते हैं इस मौके पर शैलेंद्र शास्त्री,भारती शास्त्री,तनुसा श्रीवास्तव अश्विनी श्रीवास्तव पूर्व नपा अध्यक्ष राजमल गुप्ता,मंडल अध्यक्ष आशीष शारडा, कुबेर सिंह गुर्जर अमित साहू अभिषेक शर्मा नरेंद्र शर्मा अतुल शर्मा शशांक पटेरिया अमोघ शर्मा यशपाल सोलंकी कासिम मंसूरी मनोज गुप्ता आकाश बैरागी अजय राजपूत सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: बैरसिया :- भारती नेचर एंड ऑक्सीजन प्लांट का हुआ भूमि पूजन बैरसिया के लोगो को मिलेगा रोजगार। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com