सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- नाथ योगी समाज ने समाधि स्थल के लिए शासकीय भूमि की मांग के लिए आदर्श जनहित पार्टी को ज्ञापन सौंपा।
बैरसिया ।। नाथ योगी समाज ने समाधि स्थल के लिए शासकीय भूमि के लिए आदर्श जनहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान सिंह व् ग्रामीण जिला अध्यक्ष मनीष विश्वकर्मा को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में समाज के लोगों ने मांग की गई की बैरसिया नाथ समाज में किसी भी व्यक्ति के देहांत के बाद उसे समाधि दी जाती है परंतु बेरसिया नगर मैं हमारे समाज के लिए समाधि हेतु कोई जगह नहीं है जिसके कारण ऐसे समय में हमारे समाज एवं पूर्वजों के अंतिम संस्कार मैं बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही मांग की गई है कि हमारे समाज की स्थिति देखते हुए नाथ योगी समाज को समाधि स्थल हेतु शासकीय भूमि उपलब्ध कराई जाए इस मौके पर समाज के लोग मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment