MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- मुखर्जी के विचार आज भी लोगों को ताकत देते है: रामेश्वर शर्मा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज परिसर में विधायक ने किया पौधरोपण
भोपाल। भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कोलार स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया। श्री शर्मा ने ललिता नगर पार्क में भी पौधरोपण कर यहां चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण, स्वचछता अभियान के दौरान मंगलवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पौधे लगाकर इस अभियान में अपना योगदान निभाया। विधायक श्री शर्मा ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक डॉ. मुखर्जी का 6 जुलाई 1901 में कलकत्ता में उनका जन्म हुआ था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी बैरिस्टर और शिक्षाविद थे। उन्होंने पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में उद्योग और आपूर्ति मंत्री के रूप में कार्य किया। हालांकि, नेहरू-लियाकत समझौते के विरोध में मुखर्जी ने नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मदद से उन्होंने 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की 1980 में यही भारतीय जनता पार्टी बन गई। विधायक रामेश्वर शर्मा ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मुखर्जी के विचार आज भी लोगों को ताकत देते हैं। डॉक्टर मुखर्जी ने भारत की एकता और प्रगति के लिए अपना जीवन खपा दिया। उन्होंने एक असाधारण विद्वान के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि जनसंघ के इस संस्थापक ने देश में पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाकर संगठन को एक सूत्र में पिरोया। उनकी जयंती पर विधायक ने अपनी ओर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
0 Comments:
Post a Comment