728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- ट्रेन में 103 डिग्री बुखार से तप रहे बालक के लिए देवदूत बना डाक्टर सिंधी सेन्ट्रल पंचायत बनी मददगार...

MANOJ SHARMA MO-8109307435 

संत हिरदाराम नगर :- ट्रेन में 103 डिग्री बुखार से तप रहे बालक के लिए देवदूत बना डाक्टर सिंधी सेन्ट्रल पंचायत बनी मददगार...


जब से संत हिरदाराम नगर स्टेशन रतलाम रेल मण्डल से हटकर भोपाल डीआरएम में शामिल हुआ है, उसके बाद लम्बी दूरी की कई ऐसी ट्रेने प्रारंभ हुई हैं, जिनका स्टापेज भोपाल न होकर संत हिरदाराम नगर के बाद व्हाया निशातपुरा से विदिशा रूट को आगे रवाना होने लगी हैं, ऐसे में जब भी यात्रियों को कोई शारीरिक तकलीफ होती है, तब उनके लिए संत हिरदाराम नगर स्टेशन ही बड़ा असरा होती है। बीते कुछ दिनो से ट्रेनों में यात्रियों की बिगड़ी तबीयत के दौरान यहां के स्थानीय डाक्टर व सामाजिक संगठन काफी मददगार साबित हुए हैं। इसी तरह बीती रात शनिवार को जब हमदाबाद से गोरखपुर जा रही ट्रेन में अहमदाबाद से बनारस के लिए राकेश पटेल का परिवार सवार हुआ, तब उनके 14 वर्षीय बेटे सोनू पटेल की तबीयत अचानक खराब हो गई और पूरा बदन 103 डिग्री बुखार से तपने लगा। जब इसकी जानकारी स्टेशन अधीक्षक शकील अहमद अंसानी को लगी तब दो तीन डाक्टरों से सम्पर्क किया लेकिन शनिवार होने के कारण अधिकांश क्लीनिक में साप्ताहिक अवकाश था तब उन्होंने अग्रणी सामाजिक संस्था सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी से मदद मांगी। श्री जसवानी ने तुरंत डा. राजेश वलेचा से सम्पर्क किया जो उस समय एमपी नगर में व्यस्त थे लेकिन उन्होंने राजपीद हास्पीटल में डयूटी कर रहे डाक्टर वीरेन्द्र कुमार कुर्मी को तत्काल स्टेशन भेजा। डाक्टर कुर्मी ने बिना समय गंवाए बालक का इलाज शुरू किया। इसी बीच  सुरेश जसवानी भी ट्रेन पर पहुंच गए और अपने व्यय से मेडीकल स्टोर से आवश्यक दवाएं जुटाकर मुहैया करवाई। सौभाग्य से ट्रेन जिसके स्टेशन से प्रस्थान करने का समय रात 8.42 था, समय से पौन घंटा पहले स्टेशन पर पहुंच गई थी और इस दौरान डाक्टर ने बीमार बालक को इंजेक्शन लगाकर समूचा इलाज किया। कम समय में डाक्टर वीरेन्द्र कुमार कुर्मी, उसके सहयोग सहित सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी, अलावा स्टेशन अधीक्षक शकील अहमद अंसानी, आरपीएफ के एएसआई हरिमोहन मिश्रा की सेवाएं पाकर पटेल परिवार काफी अभिभूत हुआ और इस सेवा भावना के लिए सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस दौरान न तो डाक्टर ने अपनी फीस ली न ही सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने दवाओं के पैसे ही लिए। इधर सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी ने बीमार बालक को इलाज मुहैया कराने के लिए डा. राजेश वलेचा एवं  डा. वीरेन्द्रकुमार कुर्मी के प्रति आभार व्यक्त किया है। 

फोटोः- अहमदाबाद गोरखपुर ट्रेन में बुखार से पीडि़त बालक का इलाज करता डाक्टर वीरेन्द्र कुमार कुर्मी  

निवेदन

प्रवक्ता

सिंधी सेन्ट्रल पंचायत

संत हिरदाराम नगर-भोपाल

दिनांकः- 05 जुलाई 2021

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- ट्रेन में 103 डिग्री बुखार से तप रहे बालक के लिए देवदूत बना डाक्टर सिंधी सेन्ट्रल पंचायत बनी मददगार... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com