AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- कोरोना से जूझ रही पृथ्वी के संकट को टालने पौधे जरूर लगाए : रामेश्वर शर्मा
पर्यावरण एवं सेवा कार्यो को समर्पित रहा विधायक रामेश्वर शर्मा का जन्मदिन गरीबों को टिफिन, छाता और बरसाती बांटकर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने मनाया जन्मदिन भोपाल। आज कोरोना से जूझ रही सारी पृथ्वी के ऊपर एक और बड़ा संकट पर्यावरण प्रदूषण से पैदा हो रहा है, जिसे रोकने के लिए कोई एक व्यक्ति या एक संगठन ही काफी नहीं है बल्कि हम सभी को हमारी प्यारी भारत माता के लिए एक बहुत छोटा सा बलिदान काम के रूप में करना होगा और वह बलिदान, वह काम है हमसे जितना अधिक हो सके हम पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाएं। यह बात सोमवार को हुजूर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने जन्मदिन पर कही। उन्होंने यह भी कहा कि एक और हम उन वस्तुओं का उपयोग बंद करें जिनसे पर्यावरण प्रदूषित होता है, वहीं दूसरी ओर हम हरियाली लाने के लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण करें। श्री शर्मा ने कहा कि हम खुशी हो या गम हर मौके पर अपने आसपास कम से कम एक पौधा लगाएं और उसके बड़ा होने तक हम उसकी सुरक्षा करें।
वरिष्ठ भाजपा नेता और हुजूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामेश्वर शर्मा ने सोमवार को अपना जन्मदिन पर्यावरण संरक्षण और सेवा कार्य को समर्पित किया। इसी के चलते हुजूर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी कार्यक्रमों से एक ही बात सामने आ रही थी,वह थी सेवा, पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण। पहला कार्यक्रम नीलबड़ पर आयोजित था जहां पर श्रमिकों को टिफिन वितरित किए गए।
दूसरा कार्यक्रम दीनदयाल उपवन बराई में आयोजित किया गया था जहां पर पौधारोपण किया गया। तीसरा कार्यक्रम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वन में आयोजित किया गया था इसमें भी श्री शर्मा द्वारा पौधारोपण किया गया। इसी तरह से संत हिरदाराम नगर के गुलाब उद्यान में भी श्री शर्मा ने पौधारोपण किया, पौधारोपण के पश्चात उन्होंने चंचल चौराहे पर गरीब लोगों को बरसाती और संत जी की कुटिया के पास सफाई कामगारों को टिफिन का वितरण किया।
संतजी की कुटिया पहुंचकर किए दर्शन
अपने जन्मदिन पर श्री शर्मा ने संत हिरदाराम जी साहिब की कुटिया के दर्शन किए और सिद्धभाऊ से आशीर्वाद लिया। विधायक ने संत हिरदाराम ऑडिटोरियम में शिक्षण सामग्री का वितरण किया। श्री शर्मा ने अपने जन्मदिन पर इस बात का विशेष ध्यान रखा सी उनको बधाई देने बालों की भीड़ ना लगे इसके लिए उन्होंने अपने चाहने वालों से विशेष आग्रह किया की जो लोग उन्हें बधाई देना चाहते हैं वह लोग विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित हो और एक कार्यक्रमों को सफल बनाएं। संत हिरदाराम गुलाब उद्यान में वृक्षारोपण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी उपस्थित रहे ।
गुफा मंदिर में की गोसेवा
हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने जन्मदिन पर गोसवा कर गायों को चारा खिलाया। उन्होंने गुफा मंदिर के महंत श्री श्री 1008 आदरणीय रामप्रवेश दास जी एवं संत आदरणीय विमलदास जी महाराज से आशीर्वाद लिया। विधायक ने मंदिर परिसर में भी पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभाई।
0 Comments:
Post a Comment