728x90 AdSpace

Latest News

बैरसिया :- लोकायुक्त की टीम का बैरसिया के रजिस्टार ऑफिस में छापा रंगे हाथ पकडाया अधिकारी।

सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233 

बैरसिया :- लोकायुक्त की टीम का बैरसिया के रजिस्टार ऑफिस में छापा रंगे हाथ पकडाया अधिकारी।


बैरसिया।। भोपाल की लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए बैरसिया उप पंजीयक महमूद खान को 35हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है आरोपी उप पंजीयक ने  फरियादी सर्विस प्रोवाइडर नीरज साहू से चार रजिस्ट्री करने के बदले में 40हजार रुपए की मांग की थी जिसके बाद नीरज ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाकर नीरज को रुपए लेकर  सोमवार को आरोपी के ऑफिस भेजा और आरोपी को 35 हज़ार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।बताया जा रहा है कि आरोपी उप पंजीयक फरियादी से प्रत्येक रजिस्ट्री के एवज़ में 10 हज़ार की मांग कर रहा था जिसके चलते 4 रजिस्ट्री के बदले 40 हज़ार की मांग की गई थी लेकिन नीरज द्वारा कम कराने पर 40 हज़ार  से 35 हजार कर दिया गया था।


आपको बता दें कि इससे पहले फरियादी नीरज साहू ने आरोपी उप पंजीयक की जिला पंजीयक से लिखित में शिकायत की थी जिसके बाद उप पंजीयक द्वारा फरियादी की आईडी को बंद कर दिया गया था वही जब भी कोई उप पंजीयक के पास जानकारी लेने जाता या फिर उनसे रिश्वत लेने की बात पर बहस करता तो वह हार्टअटैक का बहाना बनाकर उस व्यक्ति को डरा देते थे कि मैं हार्ट पेशेंट हूं अगर मुझे कुछ हो गया तो उसके जिम्मेदार तुम होगे। लेकिन कहावत है ना कि पाप का घड़ा एक दिन जरूर भरता है और ऐसा ही उप पंजीयक के साथ हुआ।नौकरी के आखिरी पड़ाव पर उप पंजीयक लोकायुक्त से धरा गए।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: बैरसिया :- लोकायुक्त की टीम का बैरसिया के रजिस्टार ऑफिस में छापा रंगे हाथ पकडाया अधिकारी। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com