सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- बैरसिया न्यायालय में अधिवक्ता संघ ने लगाया शिविर किया रक्तदान।
बैरसिया।। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति न्यायालय बेरसिया द्वारा गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें न्यायाधीश देवेंद्र अतुलकर अधिवक्ता संघ के सचिव बृजेश सक्सेना एवं न्यायालय कर्मचारी अधिवक्ता गणों द्वारा रक्तदान किया गया अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद जैन द्वारा रक्तदान करने वालों का आभार व्यक्त किया और सभी को रक्तदान करने की अपील की साथ ही संघ ने रक्तदान करने वाले लोगों को अनार का जूस भी पिलाया रक्तदान शिविर के अवसर पर अधिवक्ता राजीव श्रीवास्तव,कपिल सोनी,वीरेंद्र श्रीवास,कपिल शर्मा,हनीफ खान,अलीम कुरेशी,लक्ष्मी मालवीय,मिथलेश वर्मा,उमेश भार्गब,चाँद खान आदि अधिबक्ता जनो ने उक्त कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया।
0 Comments:
Post a Comment