AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- बाढ़ राहत कार्यों और बचाव के लिए सेना ने भोपाल की बड़े तालाब में किया प्रक्षिषण।
भोपाल भारतीय सेना ना केवल हमारे देश की सीमाओं की रक्षा कर रही है, बल्कि कोविड राहत अभियान और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के दौरान आपदा प्रबंधन और बचाव कार्यों में भी सबसे आगे है। राष्ट्र निर्माण की भावना को ध्यान में रखते हुए भोपाल स्थित सुदर्शन चक्र कोर की इंजीनियर रेजिमेंट भोपाल के बड़े तालाब में बाढ़ राहत और बचाव कार्यों के लिए प्रशिक्षण ले रही है। इन सैनिकों को पहले से ही मध्य प्रदेश में पिछले साल की बाढ़ और कोविड स्थिति के तहत बचाव कार्यों का व्यापक अनुभव है, जिसमें उन्होंने कीमती जान भी बचाई थी और राहत सामग्री वितरित की थी। सेना की बाढ़ राहत टीम किसी भी अप्रिय स्थिति और आपदा प्रबंधन के लिए आगामी मानसून पर बारीकी से नज़र रख रही है ।
0 Comments:
Post a Comment