728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- साक्षी भारद्वाज के घर पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा, साक्षी ने 450 प्रजाति के 4000 पौधों से घर को बनाया जंगलवास

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- साक्षी भारद्वाज के घर पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा, साक्षी ने 450 प्रजाति के 4000 पौधों से घर को बनाया जंगलवास


साक्षी का प्रकृति प्रेम समाज के लिए प्रेरणदायी कदम-रामेश्वर शर्मा भोपाल की बेटी साक्षी भारद्वाज जिन्होंने भोज विश्विद्यालय स्थित अपने आवास में 800 वर्ग फिट की जगह में 450 प्रजाति के 4000 पौधे लगाकर अर्बन जंगल बनाया है जिसका नाम उन्होंने जंगलवास रखा है । पेशे से सहायक प्राध्यापक साक्षी भारद्वाज, अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री रामदेव भारद्वाज की बेटी है  । गुरुवार को विधायक रामेश्वर शर्मा साक्षी के आमंत्रण पर उनके निवास पहुँचे एवं उनके द्वारा लगाए गए जंगलवास का अवलोकन किया । श्री शर्मा ने कहा कि साक्षी भारद्वाज जी ने घर मे जंगलवास लगाकर पुनीत और पावन कार्य किया है जो कि निश्चित रूप से समाज के लिए पर्यावरण संवर्धन की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है । शर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी ने 27 जून को मन की बात कार्यक्रम में पर्यावरण संवर्धन के क्षेत्र में सतना के श्री रामलोटन कुशवाह जी जिन्होंने औषधियों का देशी म्यूज़ियम बनाया है उन्हें बधाई दी थी उसी तरह भोपाल की बेटी साक्षी भारद्वाज ने भी विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर अपने घर मे जंगलवास बनाया है । श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी एवं हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी निरंतर पर्यावरण संवर्धन की दिशा में कार्य करने वालो को प्रोत्साहित करते है । मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने दिन की शुरुआत एक पौधा लगाकर करते है जो कि एक प्रेरणादायी कार्य है । श्री शर्मा ने कहा कि साक्षी भारद्वाज जी द्वारा लगाए जंगलवास में आकर मुझे आनंद की अनुभूति हो रही है । मैं नागरिको से आग्रह करूंगा वह इस जंगलवास को देखने आए और साक्षी जी से इस तरह के जंगलवास बनाने के अनुभवों को जाने की किस तरह प्रकृति के माध्यम से भी हम अपने घर आंगन को सजा सकते है । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री प्रदीप पाटीदार उपस्थित रहे ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- साक्षी भारद्वाज के घर पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा, साक्षी ने 450 प्रजाति के 4000 पौधों से घर को बनाया जंगलवास Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com