संत हिरदाराम नगर :- संत जी कहेते थे सभी बच्चों में भगवान बसता है आप सभी मिलकर प्रर्थाना करे कि कोरोना की तीसरी लहर नही आये श्री रामेश्वर शर्मा जी
*गांधी नगर के एल वी एस स्कूल व प्रेरणा किरण स्कूल के नव युवक परिषद द्वारा गोद लिये गए 270 बच्चो को शिक्षण समग्री का वितरण किया*
परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी के आशीर्वाद व श्रेद्धेय सिद्ध भाउ जी के मार्गदर्शन में संचालित लक्ष्मीदेवी विक्योमल शरार्फ स्कूल व प्रेरणा किरण पब्लिक स्कुल गांधी नगर के नव युवक परिषद द्वारा गोद लिये 270 बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण करने के लिये श्री रामेश्वर शर्मा के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ माँ संरस्वती गुरूनानक देव जी व संत जी के छाया चित्र पर मालयार्पण एंव दीप प्रजलित कर किया गया कार्यक्रम में संस्था के सचिव श्री रमेश हिंगोरानी, योगेश हिंगोरानी व नीलेश हिंगोरानी ने पुष्प देकर स्वागत किया इस अवसर पर श्री रामेश्वर शर्मा जी ने भारत माता की जय व संत हिरदाराम सहिब जी कि जय के साथ अपने उद्धबोधन में कहा की गाँधी नगर में शिक्षा और समाज के लिए अच्छे कार्य करने के लिए रमेश हिंगोरानी, योगेश हिंगोरानी व नीलेश को बधाई दी आप सभी बच्चें धन्य है जिन पर संत हिरदाराम जी कि कृपा है तथा श्रद्धेय सिद्ध भाउ जी का मार्गदर्शन है कि इस कोरोना काल में आपका खयाल रखती है आप को आज शिक्षण सामग्री देकर घर पर ही पढने के लिये प्रेरित करती है इस कोरोना काल में विद्यालय का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेठ आने पर मेनेजमेंट एंव समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी इस कोरोना काल में शिक्षक शिक्षिकाओं बच्चों के साथ कितनी महनत कर रही है बच्चों से आवहान करते हुए कहा की आप सब मिलकर ईश्वर से प्रार्थना करे कि सभी बोल रहे है कि कोरोना की तीसरी लहर आऐगी वो नही आऐ सभी स्कुल ज्लदी खुले आप सभी बच्चें स्कुल आऐ पढाइ करे खेले कूदे कब्बडी खेले हम सब मिलकर विद्यालय में फिर से एक बडा आयोजन कर आपस में मिलेगे यही प्रार्थना है इस अवसर पर माननीय रामेश्वर शर्मा जी का जन्मदिवस विधालय में 5 जुलाई को संस्था 7 वर्षो से पुरस्कार वितरण का आयोजन कर मनाती है जो इस वर्ष नही मना पाई सभी बच्चों और शिक्षक शिक्षिकाओं व मेनेजमेंट ने बधाई दी इस अवसर पर श्री रामेश्वर शर्मा जी ने कहा की देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी द्धारा अमीर गरीब सभी के लिये मुफत वेक्सीन उपलब्ध कराई है उसको जल्द से जल्द लगवाए व माक्स का उपयोग अवश्य करे श्री रामेश्वर शर्मा जी ने गोद लिऐ गए 270 बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया संस्था के सचिव श्री रमेश हिंगोरानी ने श्री रामेश्वर शर्मा जी का शाल श्रीफल से सम्मान किया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष योगेश वासवानी, पथ्वीराज त्रिवेणी, राजु मीणा, खुबचन्द भागचन्दानी, मनोज धुसर, तुलसी बडगोतिया, समिर श्रीवास्तव, मनोज शर्मा, नवल कुषवाह, कमलेश गुवालानी, मोहन वरलानी, अनिल मुठेले, एंव अन्य गणमान्य नगरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती जयश्री ममतानी ने किया.
0 Comments:
Post a Comment