AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में को कोविड की चुनौतियों का सामना करता राष्ट्र के विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
गुरुनानक मंडल द्वारा ईदगाह हिल्स कम्युनिटी हॉल में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड की चुनौती का सामना करता राष्ट्र के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया
गया ,जिसमे मुख्य रूप से वक्ता किशन सूर्यवंशी ने बताया कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर में भारतीय जनता पार्टी ने राजनीतिक दल को सेवादल में परिवर्तित करते हुए 'सेवा ही संगठन' के माध्यम से भारत के हर हिस्से में कोविड मरीज़ों को हॉस्पिटल में व्यवस्था एंव दवाई की जरूरत को पूरा किया वही मरीजो के परिजनों को भोजन, राशन, दवाइयां व रहने की व्यवस्था की करकर सेवा करने का काम किया गया ,इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने मानवता का परिचय देते हुए भारत द्वारा निर्मित स्वदेशी वैक्सीन को अन्य देशों में भी भेजा गया जिससे भारत का मान विश्व में बढ़ा है , इस अवसर पर विष्णु राजपूत, भगवनदास ढालिया, शारदा प्रसाद बम्मन, राजा शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, राजकुमारी डोंगरे, सुरिया बाजी,सुकांति ठकुरिया, अतुल घेंघट, राजीव भाग्यने, मुकेश सोलंकी,अजय प्रजापति, महेंद्र कटकोले उपस्थित थे ।
0 Comments:
Post a Comment