MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- सब्जी मंडी सिहोर नाके पर ही रहे उसे अन्य किसी जगह स्थापित करने को कोई औचित्य नहीं : नानक चंदनानी
बङती महंगाई एवं कोरोना संक्रमण से मारे गए लोगों की जानकारी लेने के संबंध में ब्लाॅक कांग्रेस की हुई बैठक ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की एक अहम बैठक आज ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नानक चंदनानी की अध्यक्षता में मारण टेंट हाउस पर हुई यह जानकारी जारी करते हुए ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता महेश गुरबानी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा निर्देशित किया गया की जिन परिवारो के सदस्य वर्तमान माह बिमारी कोरोना में मारे गए हैं उनकी जानकारी साझा कर उन्हें दी जाए वही महंगाई एवं सिहोर नाके से सब्जी मंडी अन्य किसी जगह शिफ्ट नहीं की जाए उसे लेकर भी आज कांग्रेस की अहम बैठक हुई बैठक में सर्वप्रथम उन लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई जो वर्तमान कोरोना बिमारी से मारे गए जिसके बाद दस सदस्यों की टीम बनाई गई जो उन परिवार वालों के घर जाकर फार्म भरेगी जो कोरोना बिमारी में मारे गए इसके लिए पूर्व पार्षद अशोक मारण को टीम का समान्यक बनाया गया वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता माधु चांदवानी को सहयोजक बनाया गया इस टीम में तीनों मंडलम एवं सैक्टर अध्यक्ष रहेंगे साथ ही बैठक में सब्जी मंडी को अन्य किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट नहीं किया जाए इसे लेकर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष नानक चंदनानी ने कहा कि पहले भी एक जगह से हटाकर सिहोर नाके पर सब्जी मंडी व्यवसाई को विस्थापित किया जा चुका है जिसके बाद सब्जी व्यवसाई को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा और अब पुनः सब्जी मंडी को अन्य किसी जगह स्थापित करना उचित नहीं है सब्जी मंडी नगर से दुर सिहोर नाके पर होने के बाहुजुद ग्राहकी का अभाव है जिस कारण सब्जी लेने वाले ग्राहक सब्जी मंडी ना आकर आस पास के ठेलों से सब्जी खरिदते है अब अगर सब्जी मंडी सिहोर नाके से भी दुर चली जाएगी तो ग्राहक कैसे मंडी पहुंच पाएगा जिस कारण मंडी के सब्जी व्यवसाई मरने की कगार पर खङे हो जाएंगे इसलिए सब्जी मंडी वर्तमान में जहां है वहीं पर ही उचित है यहां पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रिलोक दीपानी एवं पूर्व पार्षद अशोक मारण ने महंगाई के संबंध में कहा की भाजपा सरकार की ग़लत नितियों के कारण आज महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोङ दिए पेट्रोल डीजल के बाद अब गैस सिलेंडर पर 25.50 की बङोतरी का हम विरोध करते हैं कांग्रेस महंगाई को लेकर जल्द ही बङे स्तर पर आंदोलन करेगी बैठक में मुख्य रूप घनश्याम लालवानी , हरिश मेहरचन्दानी सुरेश सिंगरोली तेजा सिंह सोढ़ी जगदीश सांवले प्रकाश विधानी राजेश लीलानी राम लेखवानी किशोर साधवानी भरत आसवानी जितेश खानचंदनानी सोनु तोमर महेश गुरबानी राजकुमार धानक संजना प्रियानी पुनम यादव विशणु मारण शम्मी गंगवानी उपस्थित थे बैठक के पश्चात कांग्रेस के युवा साथी शम्मी गंगवानी के जन्मदिन के अवसर पर शाल एवं मालाएं पहनाकर समस्त कांग्रेस जनों बधाई प्रेषित की
0 Comments:
Post a Comment