728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- नगर निगम के दावों की खुली पोल आधे घंटे की बारिश में बैरागढ़ हुआ जलमग्न........

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- नगर निगम के दावों की खुली पोल आधे घंटे की बारिश में बैरागढ़ हुआ जलमग्न........


राजधानी भोपाल के बैरागढ़ में पहली बारिश में भोपाल का हाल बैरागढ़ निचली बस्तियों में भरा पानी नाले नालियों की साफ सफाई और नालों पर किए गए कब्जे के कारण शहर में भरा पानी


राजधानी भोपाल के उपनगर बैरागढ़ जोन क्रमांक 1 में बारिश से सड़कें लबालब हो गई जिसके बाद मुख्य मार्ग पर बनी दुकानों में पानी घुस गया जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया निचली बस्तियों में घरों में पानी घुसने से लोग परेशान नजर आ रहे हैं वही बैरागढ़ में एक पुराने मकान का छज्जा गिरने से बड़ा हादसा टल गया गनीमत रही कि उस दौरान कोई व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था तो बड़ा हादसा हो सकता था नगर निगम की बड़ी लापरवाही देखने को मिली बैरागढ़ में नालों की साफ सफाई नहीं की गई है

और नालों पर बड़ी-बड़ी दुकानें बनाकर कब्जा कर लिया गया है जिसे नगर निगम हटाने की कार्रवाई नहीं कर रहा है जिसके चलते बैरागढ़ शहर में पानी का भराव लगातार बढ़ता जा रहा है समय रहते हुए

अगर इन नालों पर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो हटाया गया तो इससे भी खराब स्थिति बैरागढ़ में देखने को मिल सकती है नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा शहर वासियों को भुगतना पड़ सकता है कुछ देर की बारिश ने संत नगर की सड़कों को नदियों में बदल दिया नगर निगम प्रशासन की सारी तैयारियों की पोल खोल दी है

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- नगर निगम के दावों की खुली पोल आधे घंटे की बारिश में बैरागढ़ हुआ जलमग्न........ Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com