728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- मिठ्ठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल एवं नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्षन

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- मिठ्ठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल एवं नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्षन


  

कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल  एवं मिठ्ठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल के छात्राओं-छात्रों ने पुनः अपनी योग्यता प्रमाणित की। ये दोनों विद्यालय परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी के आशीर्वाद से स्थापित किये गये हैं और उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के प्रेरणाप्रद मार्गदर्शन में संचालित हो रहे हैं।


शहीद हेमू कालानी एजूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित इन विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी विद्यार्थियों को दिये जाते हैं। विद्यार्थियों ने पुनः साबित किया कि ये विद्यालय नगर के बेजोड़ विद्यालय हैं। यहाँ के षिक्षक, प्राचार्य एवं प्रबंधन उत्कृष्ट शैक्षणिक व्यवस्था के लिए पूर्ण रूप से समर्पित हैं।  नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की 23 छात्राएँ 90 प्रतिषत से अधिक अंक एवं 56 छात्राएँ 80 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान पर रहीं एवं साथ ही रूचिता पाराषर, जेनिस रामचंदानी एवं रितुल जोषी ने बिजनेस स्टेडी विषय में 100 प्रतिशत अंक अर्जित कर एक नया कीर्तिमान रचा।मिठ्ठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल के 15 छात्र 90 प्रतिषत से अधिक अंक एवं 46 छात्र 80 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान पर रहे एवं साथ ही जितेष शेवारामानी ने केमेस्ट्री विषय में 100 प्रतिशत अंक अर्जित कर एक नया कीर्तिमान रचा।


नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल:

स्कूल टॉपर - कषिष चांदनानी - 97.2 प्रतिषत


संकायवार टॉपर्स -

कामर्स  - कषिष चांदनानी - 97.2 प्रतिषत

विज्ञान  - कंचन दीक्षित - 93.6 प्रतिषत

जीव विज्ञान  - अदिमाराज जैन - 89.2 प्रतिषत



मिठ्ठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल:

स्कूल टॉपर - जितेष शेवारामानी - 95 प्रतिषत


संकायवार टॉपर्स -

विज्ञान  - जितेष शेवारामानी - 95 प्रतिषत

कामर्स  - पर्व तोलानी - 94.8 प्रतिषत

जीव विज्ञान  - काव्य यादव - 82.8 प्रतिषत


 


परमहंस संत शिरोमणि संत हिरदाराम जी के उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के मार्गदर्शन एवं अतुलनीय प्रयासों से छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव श्री ए.सी. साधवानी, सहसचिव श्री के.एल. रामनानी, एकेडमिक हेड श्रीमति जयश्री मूर्ति,  अकादमिक डॉयरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी, प्रषासनिक अधिकारी श्री भगवान बाबानी दोनों विद्यालयों के प्राचार्य डॉ. अजयकांत शर्मा एवं सुश्री अमृता मोटवानी एवं उपप्राचार्या श्रीमती रीटा गुरबानी एवं श्रीमती रेखा केवलानी ने सभी को बाधाई दी। 


उल्लेखनीय है कि नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल हागकाँग के दानदाता श्री कान लखानी द्वारा उनके माता-पिता कि स्मृति में बनवाया गया है। और मिठ्ी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल हागकाँग के मेलवानी बंधुओं, एच.जी. मेलवानी, यू.जी. मेलवानी एवं वी.जी. मेलवानी ने अपनी माता-पिता की स्मृति में बनवाया है। इन दानदाताओं ने विद्यार्थियों को बधाई भेजी है। 


विद्यालयों का लगातार उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम सिद्ध कर रहा है कि विद्यालय प्रबंधन, विद्यार्थियों को न केवल भौतिक संरचना एवं उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करता है, अपितु श्रेष्ठ शैक्षणिक वातावरण एवं कुषल षिक्षकों द्वारा उच्च गुणवत्ता युक्त षिक्षा भी प्रदान करता है। 



विद्यालय प्रबंधन छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत, पालकों द्वारा दिए गए सहयोग, प्राचार्य एवं षिक्षकों द्वारा कार्य के प्रति समर्पण हेतु आभार व्यक्त करता है। सभी को हार्दिक बधाई देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। 

’’’’


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- मिठ्ठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल एवं नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्षन Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com