संत हिरदाराम नगर :- पार्टियों पर भारी पड़ रहे हैं निर्दलीय प्रत्याशी संत नगर में......
सूत्रों के अनुसार जानकारी में कुछ दिनों से देखा जा रहा है पार्टियों के बाद भी निर्दलीय प्रत्याक्षी चल रहे हैं जन समस्याओं को लेकर आगे........निर्दलीयों का जनसंपर्क बदला जनसमर्थन में पिछले 7 सालों से कहीं भी नहीं हुआ काम इन समस्याओं को लेकर कर रहे हैं जनता से बात......?सब जगह के रोड मे गड़े, खंबे से लटकती हुई तारे, स्वच्छ पानी की समस्या, कही नही देखे गए विकास कार्य.....?, मूलभूत स्विदा से वंतिक जनता संत नगर के वार्ड क्रमांक 4 में पार्टीयो के बावजूद....? निर्दलीय प्रत्याक्षीयो को स्वीकारा जनता ने, जनता ने बोला नही चलेंगे वादे,..... जो काम करेगा वही हो हमारा नेता जनता की यही मांग भाग 4 में विकास कार्यों पर होगी चर्चा जनता उसी को चुने की जिसने विकास कार्य किए हैं....सभी प्रत्याशी अपना जनसंपर्क प्रेस नोट के माध्यम से भेज सकते हैं....सूत्रों के अनुसार जानकारी अनुसार...... बीजेपी और कांग्रेस का निर्दलीय प्रत्याशी करेंगे.......?
0 Comments:
Post a Comment